2434 बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर की अगुवाई में जिले में पोलियो की बीमारी से बचाने के लिए छोटे बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाने के लिए माइग्रेटरी पल्स पोलियो मुहिम की रविवार को शुरुआत कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:59 PM (IST)
2434 बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की
2434 बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

जागरण संवाददाता, नवांशहर: सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर की अगुवाई में जिले में पोलियो की बीमारी से बचाने के लिए छोटे बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाने के लिए माइग्रेटरी पल्स पोलियो मुहिम की रविवार को शुरुआत कर दी गई है। डा. गुरिदरबीर कौर ने रविवार को बंगा रोड नवांशहर में स्थित झुग्गी -झोपड़ी में जीरो से पांच साल के छोटे बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाने के उपरांत आसमान में गुब्बारे छोड़ कर इस तीन दिवसीय मुहिम का आगाज किया। इस मौके उनके साथ डा. जसदेव सिंह सहायक सिविल सर्जन, डा. बलविदर कुमार जिला टीकाकरण अफसर, डा. मनदीप कमल एसएमओ नवांशहर, डा. हरदीप सिंह, जगत राम जिला मंस मीडिया और सूचना अफसर सहित बलविदर कौर एलएचवी सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। सिविल सर्जन ने बताया कि 10 साल के दौरान भारत में पोलियो का कोई भी मामला सामने नहीं आया, परंतु हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के वायरस का प्रभाव अभी भी जारी है। इसके मद्देन•ार यह वायरस उन बच्चों के लिए खतरा पैदा कर सकता है, जिन्होंने पोलियो रोधी बूंदें नहीं पी हैं। इसलिए पोलियो की दो बूंदें बच्चों की आगे वाली •िादगी के लिए बेहद अहम हैं। इसलिए जिले के सभी प्रवासी मां- बाप को अगले दो दिनों में अपने जीरो से पाच साल के बच्चे पोलियो रोधी बूंदें पिलाएं। जिला टीकाकरण अफसर डा. बलविंदर कुमार ने बताया कि जिले में पोलियो मुहिम के पहले दिन कुल 2434 बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई गई।

chat bot
आपका साथी