बच्चों को पिलाई पोलियो रोधी बूंदे

पल्स पोलियो मुहिम के तहत रविवार को ब्लाक बलाचौर के 234 शहरी और 552 ग्रामीण बचों को पोलियो रोधी बूंदे पिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 05:42 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 05:42 PM (IST)
बच्चों को पिलाई पोलियो रोधी बूंदे
बच्चों को पिलाई पोलियो रोधी बूंदे

संवाद सहयोगी, बलाचौर : बलाचौर के लेफ्टिनेंट जनरल विक्रम सिंह मेमोरियल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर रविदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में माइग्रेटरी पल्स पोलियो मुहिम के तहत रविवार को ब्लाक बलाचौर के 234 शहरी और 552 ग्रामीण बच्चों को पोलियो रोधी बूंदे पिलाई गई। नोडल अफसर डा. बलजिदर कुमार की देखरेख में ब्लाक बलाचौर के 550 शहरी और 1124 ग्रामीण माइग्रेटरी बच्चों को पोलियो रोधी बूंदे पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर निर्मल सिंह ने बताया कि चार सुपरवाइजरों की देखरेख में नौ रेगुलर टीमें, तीन मोबाइल टीमें और एक स्पेशल टीम माइग्रेटरी पल्स पोलियो मुहिम जो कि 15 से 17 सितंबर तक चलाई जाएगी। यह टीमें घर-घर जाकर रविवार को 234 शहरी और 552 ग्रामीण माइग्रेटरी बच्चों को पोलियो रोधी बूंदे पिलाई गई। जबकि बाकी रहते बच्चों को दो दिनों में कवर कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी