अनुसूचित जाति के 50 हजार रुपये तक के कर्ज माफ करने के एलान का स्वागत

पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास और वित्त कार्पोरेशन के चेयरमैन मोहन लाल सूद ने मुख्यमंत्री की तरफ से आजादी दिवस के मौके पर कार्पोरेशन से 31.3.2021 तक कर्ज लेने वाले कर्जदारों का 50000 रुपये तक का कर्ज माफ करने का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 11:48 PM (IST)
अनुसूचित जाति के 50 हजार रुपये तक के कर्ज माफ करने के एलान का स्वागत
अनुसूचित जाति के 50 हजार रुपये तक के कर्ज माफ करने के एलान का स्वागत

जागरण संवाददाता, नवांशहर : पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास और वित्त कार्पोरेशन के चेयरमैन मोहन लाल सूद ने मुख्यमंत्री की तरफ से आजादी दिवस के मौके पर कार्पोरेशन से 31.3.2021 तक कर्ज लेने वाले कर्जदारों का 50,000 रुपये तक का कर्ज माफ करने का एलान किया है। इससे लगभग 10151 अनुसूचित जाति से संबंधित कर्जदारों को 41.48 करोड़ रुपये की बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री के एलान का चेयरमैन सूद ने स्वागत किया गया।

चेयरमैन ने बताया कि उन्होंने विशेष तौर पर मुख्यमंत्री को 28.6.2021 को एक डीओ पत्र लिख कर उनके ध्यान में लाया था कि जैसे प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ करके राहत दी गई है उसी तर्ज पर अनुसूचित जातियों के गरीब लोगों का कर्ज भी माफ किया जाए। क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान छोटे कारोबारी जो कर्ज लेकर अपना और अपने परिवार का गुजारा चला रहे थे, बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।

सूद ने बताया कि कैप्टन सरकार प्रदेश के गरीब अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

सूद ने बताया कि पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों को राहत ही नहीं दी बल्कि घर-घर रोजगार व युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के उद्देश्य से वर्ष 2019 -20 के दौरान 1779 लाभार्थियों को 15.35 करोड़ रुपये का कर्ज देकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा कोरोना लाकडाउन के बावजूद भी वर्ष 2020 -21 के दौरान 2116 लाभार्थियों को 22.94 करोड़ का कर्ज बांटकर एक नया स्थान हासिल किया गया। उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्तीय के दौरान कार्पोरेशन अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने पर गोल्डन जुबली साल के तौर पर मना रही है।

chat bot
आपका साथी