सरकारी स्कूल मुकंदपुर के विकास कार्यो को दिए 19 हजार

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मुकंदपुर के प्रिसिपल अमरजीत खटकड को गांव की दो महिलाएं सीमा तथा प्यारी ने परिवार के सहयोग से 19 हजार की राशि स्कूल के विकास कार्य के लिए भेंट की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 03:49 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 03:49 PM (IST)
सरकारी स्कूल मुकंदपुर के विकास कार्यो को दिए 19 हजार
सरकारी स्कूल मुकंदपुर के विकास कार्यो को दिए 19 हजार

संवाद सूत्र, बंगा: सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मुकंदपुर के प्रिसिपल अमरजीत खटकड को गांव की दो महिलाएं सीमा तथा प्यारी ने परिवार के सहयोग से 19 हजार की राशि स्कूल के विकास कार्य के लिए भेंट की। स्कूल प्रिसिपल डा. अमरजीत सिंह ने बताया कि सीमा पत्नी सुरजीत राम निवासी आस्ट्रेलिया तथा प्यारी पत्नी ठाकर दास ने स्कूल को स्मार्ट बनाने के लिए चल रहे विकास कार्यों में सहयोग देते हुए अपनी तरफ से राशि दान की। स्कूल की समूह अध्यापक टीम की ओर से दान वीरांगना महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा आगे से भी सहयोग जारी रखने की अपील की। इस मौके पर इंद्रपाल सिंह चौहान ने किशन चंद, बुध सिंह, राम लुभाया कलसी, सतिदर सोढी, कश्मीर सिंह, विजय कुमार, लैंबर राम, तरसेम सिंह, भूपेंद्र सिंह, विजय कुमार, मनदीप सिंह, रण बहादुर कौशल, सतबीर सिंह, संतोख सिंह, निर्मल, बलराज, दविन्द्र कौर, पूनम, मीनाक्षी, प्रवीन, रमण, नीरू, प्रतिमा, हरप्रीत, सोनारिका, निशा, कंचन, निर्मल कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी