पटवारियों का धरना जारी सरकार और वित्तमंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन

पटवारियों ने रिक्त पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इन रिक्त पदों के कारण उनपर काम का बोझ बढ़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:11 PM (IST)
पटवारियों का धरना जारी सरकार और वित्तमंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन
पटवारियों का धरना जारी सरकार और वित्तमंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन

- पटवारियों की मांगें न मानी तो संघर्ष और तेज किया जाएगा : दविदर बेगमपुरी

संवाद सहयोगी, बंगा:

बंगा तहसील के सभी पटवारियों ने शुक्रवार को दूसरे दिन पटवार दफ्तर के आगे धरना लगाकर सरकार और वित्तमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पटवारियों की मांगे नहीं मानी गई तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए पटवार यूनियन पंजाब के उपप्रधान दविदर पाल बेगमपुरी ने बताया की पटवारी अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे है, परन्तु सरकार ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि सप्ताह में 11 बजे से दो बजे तक वीरवार और शुक्रवार को धरना देकर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगा तहसील के 110 गांवों में से 95 गांवों का काम बंद पड़ा है, जिस कारण छात्रों के सर्टिफिकेट और जमीनों का काम पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा है। पटवारियों के हड़ताल के कारण लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर रवि कुमार सूंढ़ तहसील प्रधान ने कहा की यह धरना पटवारियों और कानूनगो कि मांगों को लेकर दिया जा रहा है। पटवारियों की मांगों में नई भर्ती का किया जाना, नए पटवारियों का परखकाल दो वर्ष किया जाना शामिल है जिसे लेकर एसडीएम बंगा को मांगपत्र दिया गया है। इस मौके पर पटवारी अमनदीप सिंह पूनी जिला वाईस प्रधान, राम लुभाया जिला सचिव, जगतपाल सैनी, मनजीत राय जसपाल चांद भट्टी, ललिता यादव, सतिदर सिंह, लुभाया राम, बलबीर राम बीसला, चमन लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी