मोटरसाइकिल रैली की सभी तैयारियां पूरी

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कुलहिद किसान सभा और सीआइटीयू की एक संयुक्त बैठक गांव चणकोई में रणजीत सिंह और कामरेड पाल चंद की अध्यक्षता में हुई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 03:23 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 03:23 PM (IST)
मोटरसाइकिल रैली की सभी तैयारियां पूरी
मोटरसाइकिल रैली की सभी तैयारियां पूरी

संवाद सहयोगी, बलाचौर : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कुलहिद किसान सभा और सीआइटीयू की एक संयुक्त बैठक गांव चणकोई में रणजीत सिंह और कामरेड पाल चंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के प्रदेश प्रधान महासिंह रौड़ी और कैप्टन रघुवीर सिंह ने कहा कि 14 जून को संयुक्त मोर्चा टोल प्लाजा मजारी पर तैयार प्रोग्राम में चांदपुर रुड़की से शुरू होकर मोटरसाइकिल रैली की सभी तैयारियां पूरी हो गई है और लोगों में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की आड़ में पास किए गए तीन काले कानून और चार मजदूरों के विरुद्ध लगाए गए कोड अगर वापस नहीं होते तो किसानों और मजदूरों का बुरा हाल हो जाएगा। किसानों को मजदूर और मजदूरों को गुलाम बना दिया जाएगा। दिन व दिन महंगाई ने लोगों का बुरा हाल कर दिया और पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। जम्हूरियत का कचूमर निकालकर तानाशाही को बढ़ाया जा रहा है। इस सभी को केवल संघर्ष से ही रोका जा सकता है। इस दौरान मीटिग में रणजीत सिंह, दर्शन सिंह, कुलतार सिंह राणा, सुरिदर पाल सरपंच, रणवीर भट्टी, सरवण सिंह, गुरचरण सिंह आदि मनरेगा वर्कर यूनियन के सदस्य मौजूद रहे। नेताओं ने अपील करते हुए कहा कि 14 जून को सुबह नौ बजे चांदपुर रुड़की पहुंचे, ताकि कंडी के गांवों में लोगों से संपर्क करके दिल्ली मोर्चा में बड़ी संख्या में पहुंचने के लिए प्रेरित किया जा सके।

chat bot
आपका साथी