दिल्ली किसान मोर्चे के लिए अलाचौर के लोगों ने दिया समर्थन

अलाचौर वासियों ने दिल्ली मोर्चे को तेज करने के लिए भरपूर सहयोग देने का वादा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:14 PM (IST)
दिल्ली किसान मोर्चे के लिए अलाचौर के लोगों ने दिया समर्थन
दिल्ली किसान मोर्चे के लिए अलाचौर के लोगों ने दिया समर्थन

जागरण संवाददाता, नवांशहर: अलाचौर वासियों ने दिल्ली मोर्चे को तेज करने के लिए भरपूर सहयोग देने का वादा किया है। वीरवार को गांव में किरती किसान यूनियन की मीटिग में गांववासियों ने कहा कि उनका गांव पहले दिन से ही इस संघर्ष में चढ़कर हिस्सा डालता आ रहा है। गांव के सरपंच शिगारा सिंह, मनजीत सिंह पंच, सुखविदर सिंह पंच, सर्बजीत सिंह, मनजीत कौर, कुलविदर कौर, जसविदर कौर, सुरजीत कौर ने कहा कि खेती कानून और बिजली बिल 2019 किसानों के लिए घातक हैं। यह कानून उनकी जिंदगी में अंधेरा कर देंगे। इसलिए इनका रद्द होना जरूरी है। यूनियन के नेताओं कुलविदर सिंह वड़ैच, जसवीर दीप और परमजीत सिंह सहाबपुर ने कहा कि दिल्ली के मोर्चे की हार जीत हमारा भविष्य तय करेगी। इसलिए हमारा सभी का प्रयास होना चाहिए कि यह कानून जरूरी तौर पर रद्द होने। दिल्ली मोर्चे पर मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं की संख्या ऐतिहासिक हो। माई भागो की वारिस महिलाएं बड़ी संख्या में दिल्ली में इकट्ठा होंगी। उन्होंने इन दोनों प्रोग्रामों को सफल बनाने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि जागरूकता के लिए गांव में जागो भी निकाली जाएगी। इस मौके पर जोगा सिंह मेहंदीपुर, सुरिदर मीरपुरी, बलवीर सिंह बैंस, चरनजीत सिंह चन्नी, भैरव, हरबंस सिंह, गुरनाम सिंह, निर्मल कौर, जसप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, जोगिदर कौर, परमजीत कौर, बलजीत कौर, मनदीप कौर आदि गांव वासी भी मौजूद थे। नीले कार्ड धारकों में बांटी गेहूं संवाद सहयोगी, काठगढ़: सहकारी सभा काठगढ़ में वीरवार को काठगढ़ खुर्द व काठगढ़ पंचायत के नीले कार्ड धारकों को आटा-दाल स्कीम के तहत गेहूं वितरित किया गया। सहकारी सभा के कर्मचारी गुरविदर सिंह मल्ली ने बताया कि दोनों पंचायतों में 800 थैले गेहूं के बांटे जाएंगे। हर नीले कार्ड वाले को स्कीम के तहत गेहूं दिया जाएगा। जो वीरवार को नहीं ले सका, उसे शुक्रवार को देंगे। इस अवसर पर इंस्पेक्टर खाद्य आपूर्ति विभाग गगनजीत सिंह, गुरविदर सिंह, रोहित कुमार, अश्वनी आनंद पूर्व पंच, धीरज कुमार, रोशन चौधरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी