सांसद रवनीत बिट्टू के खिलाफ अकाली व बसपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बसपा-शिरोमणि अकाली दल (ब) गठबंधन के बाद पहली बार दोनों दलों ने मंगलवार का सांसद रवनीत बिट्टू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनके खिलाफ नारे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:41 PM (IST)
सांसद रवनीत बिट्टू के खिलाफ अकाली व बसपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
सांसद रवनीत बिट्टू के खिलाफ अकाली व बसपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बलाचौर: बसपा-शिरोमणि अकाली दल (ब) गठबंधन के बाद पहली बार दोनों दलों ने मंगलवार का सांसद रवनीत बिट्टू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनके खिलाफ नारे लगाए गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस अब पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी स्पष्ट हार से असमंजस में है, जिसके कारण रवनीत बिट्टू गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्टू के इन शब्दों से उस समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसमें उन्होंने दलितों को नीचा दिखाने के इरादे से इन अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं का अपमान करने और भड़काने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने डीएसपी बलाचौर को उचित कार्रवाई के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर ब्रिगेडियर राज कुमार, बलजीत सिंह भारपुरी, जसवीर औलियापुर, राजविदर लक्की, हरबंस लाल चणकोआ, बिमल कुमार, भूपिदर बेगमपुरी,तिलोचन सिंह रक्कड, चमन लाल चणकोआ, विजय कुमार, परमिदर पम्मा पार्षद, अशोक कुमार, शाम लाल, दलजीत सिंह मानेवाल, बख्शीश सिंह पूर्व सरपंच सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 61 लोगों ने करवाई वैक्सीनेशन संवाद सहयोगी, काठगढ़: एसएमओ डा. अंजू बाला के आदेशों की पालना करते हुए सेहत विभाग के कर्मचारियों ने डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगढ़ में बनाए गए सेंटर में 18 से लेकर 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान 61 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई। इस मौके पर एसएमओ ने बताया कि यह वैक्सीन लगवाना हर व्यक्ति व नौजवानों के लिए जरूरी है, क्योंकि कोरोना पर तभी काबू पाया जा सकता है। उनकी टीम में भूपिदर कौर, ज्योतिका शर्मा, कनबल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी