गतका कप में अकाल सहाय अकादमी प्रथम

शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा मंजी साहिब में गतका कप करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 03:16 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 03:16 PM (IST)
गतका कप में अकाल सहाय अकादमी प्रथम
गतका कप में अकाल सहाय अकादमी प्रथम

जागरण संवाददाता, नवांशहर : बरजिदर सिंह हुसैनपुर की ओर से स्वस्थ पंजाब संस्था के द्वारा खेल गतिविधियों में गतका खेल को भी शामिल करके इसके प्रति लोगों में फिर रूचि पैदा करने की कोशिश के तौर पर गुरुद्वारा मंजी साहिब में गतका कप करवाया गया। दलेर खालसा ग्रुप के सहयोग के साथ श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस को समर्पित इस गतका कप मुकाबले में कई टीमों ने भाग लिया। मशहूर टीमों में संत खालसा गतका अखाड़ा मालेरकोटला, बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह गतका अखाड़ा मोरिडा, भाई बचित्र सिंह गतका अखाड़ा हठूर, बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका अखाड़ा मालेरकोटला, मीरी पीरी गतका अखाड़ा चमिडा, बूढ़ा दल गतका अखाड़ा दिल्ली, बाबा विधि चंद साहिब गतका अखाड़ा अमृतसर, बाबा दीप सिंह गतका अखाड़ा माणूके, शहीद सिंह गतका अखाड़ा वेरका, अकाल सहाय एकेडमी लुधियाना, वैर खालसा गतका ग्रुप राजपुरा आदि शामिल थे।

इस मौके पर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य महिदर सिंह हुसैनपुर ने कहा कि विरासती खेलों को संभाल कर रखने के लिए हम सभी को प्रयास करने की जरूरत है। ऐसी खेलें सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं होती, बल्कि इनका असली जिदगी में भी बहुत महत्व होता है। यह सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक विकास के लिए भी सहायक होती हैं। इस मौके पर बाबा नारंग सिंह और विधायक अंगद सिंह सैनी मौजूद रहे।

इन मुकाबलों में पहला स्थान अकाल सहाय अकादमी लुधियाना ने, दूसरा स्थान बाबा विधि चंद साहिब गतका अखाड़ा अमृतसर ने और तीसरा स्थान वैर खालसा गतका अखाड़ा राजपुरा ने हासिल किया। बेस्ट कृपाण फहराई अवार्ड और डांग फहराई अवार्ड अकाल अकादमी के खिलाड़ियों के हिस्से आया।

इन मुकाबलों के आयोजन में नानक सिंह खालसा, इंद्रजीत सिंह, जसमीत सिंह, रुपिदरपाल सिंह, कुलदीप सिंह रत्न, सर्बजीत सिंह उसमानपुर, सन्नी सिंह जाफरपुर, सरप्रीत कौर, हरप्रीत सिंह, अवतार महे, बलविदर सिंह भांबरी, कमलजीत सिंह, गुरजोत सिंह, सुखबीर सिंह, रणजीत सिंह, बलजीत बल्ली आदि का प्रमुख योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी