बंगा के बाजारों में लगी येलो लाइन, दुकानादारों के अवैध कब्जों को हटाया गया

काफी समय से लोग अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे थे। रविवार को एसडीएम बंगा विराज तिड़के ने अवैध कब्जे करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 04:32 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 04:32 PM (IST)
बंगा के बाजारों में लगी येलो लाइन, दुकानादारों के अवैध कब्जों को हटाया गया
बंगा के बाजारों में लगी येलो लाइन, दुकानादारों के अवैध कब्जों को हटाया गया

संवाद सूत्र, बंगा : काफी समय से लोग अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे थे। रविवार को एसडीएम बंगा विराज तिड़के ने अवैध कब्जे करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की। कुछ दिन पहले बंगा के कुछ लोगों ने स्थानीय बाजारों में दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जों की शिकायत की थी। नगर कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारी राजीव ओबराय, अफसर विजय कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह, बंगा सीटी पुलिस के एसएचओ विजय कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय मनियारी बाजार का दौरा किया। वहां दुकानदार द्वारा दुकानों से कई फुट आगे बढ़ा कर रखे सामान को जब्त किया और दुकानों की हद के अंदर सामान रखने के आदेश जारी किए। इसके बाद एसडीएम बंगा विराज तिड़के ने नगर कौंसिल बंगा को आदेश जारी कर बंगा के बाजारों में में दुकानों के शटर से 2.5 फीट का स्थान छोड़ कर येलो लाइन लगा कर बुधवार दो दिसंबर तक दुकानदारों की तरफ से किए अवैध कब्जे को हटाने और उनके द्वारा बाहर रखे जाने वाले सामान को दुकानों के अंदर रखने के आदेश जारी किए। इसके साथ आदेशों की अवहेलना करने वालों का सामान जब्त कर मोटा जुर्माना करने के बारे में कहा। स्थानीय नगर कौंसिल अधिकारी ने देर रात मनियारी बाजार सराफां बाजार, थाना सिटी के पीछे की तरफ आ•ाद चौक सभी बाजारों में दुकानों के आगे येलो लाइन लगवाई । इसके साथ दुकानदारों के अवैध कब्जों को तुड़वाया गया। रात को हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में सहम का माहौल देखने को मिला है। शहर में अतिक्रमण के मामले का लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन ने भी अब अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी