जिला शिक्षा सुधार टीम ने भद्दी में दाखिला रैली निकाली, बताई सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाएं

पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से चलाई गई दाखिला मुहिम के तहत रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 10:17 PM (IST)
जिला शिक्षा सुधार टीम ने भद्दी में दाखिला रैली निकाली, बताई सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाएं
जिला शिक्षा सुधार टीम ने भद्दी में दाखिला रैली निकाली, बताई सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाएं

जागरण संवाददाता, नवांशहर :

पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से चलाई गई दाखिला मुहिम के तहत बुधवार को जिला शिक्षा सुधार टीम के नेतृत्व में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल भद्दी के स्टाफ, विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों की तरफ से गांव में दाखिला रैली निकाली गई। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल गुरप्रीत सिंह और जिला शिक्षा सुधार टीम के इंचार्ज डा. सुरिदर पाल अग्निहोत्री ने बताया कि लोगों को सरकारी स्कूलों की बदली हुई नुहार के बारे में लोगों को जागरूक करने के हित में दाखिला रैलियां निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों की तरफ से तख्तियां हाथों में पकड़ कर और नारे लगा कर गांवों के मुख्य सार्वजनिक स्थानों और गलियों में जाकर आम लोगों को सरकारी स्कूलों में उच्च स्तरीय बुनियादी सुविधाओं, स्मार्ट क्लास रूम, कंप्यूटर लैब, विज्ञान लैब, एजुकेशन पार्क, उच्च योग्यता प्राप्त स्टाफ, मुफ्त वर्दी, मिड-डे मील, मुफ्त किताबें, अंग्रेजी माध्यम से दी जा रही शिक्षा आदि सहित अनेक उच्च स्तरीय शिक्षा सुविधाओं की जानकारी दी। जिसका लाभ उठाने के लिए उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाकर अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाएं। क्योंकि शिखा से बड़ा कोई गहना नहीं है। इसलिए बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजें।

इस मौके पर प्रमोद भारती, विनय कुमार शर्मा, निर्मल सिंह, विजय कुमार चेयरमैन एसएससी, गीता देवी सरपंच, परमानंद, बलदेव चौहान पूर्व चेयरमैन, राज कुमार भाटिया, हरजीत सिंह, फतेह सिंह, अमनदीप कौर, मनदीप कौर, नवनीत कौर, अमनप्रीत कौर, गुरप्रीत सिंह आदि सहित समूह स्टाफ और बच्चे उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी