कोरोना नियम भूल लोग, ट्रैफिक नियमों की भी धज्जियां

पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं पर पुलिस प्रशासन इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 01:42 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 02:41 PM (IST)
कोरोना नियम भूल लोग, ट्रैफिक नियमों की भी धज्जियां
कोरोना नियम भूल लोग, ट्रैफिक नियमों की भी धज्जियां

मुकंद हरी जुल्का, नवांशहर: पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, पर पुलिस प्रशासन इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। संडे बाजार में लोगों का हुजूम हर रविवार को खरीदारी करने के लिए उमड़ता है, लेकिन मार्केट में कोरोना प्रोटोकॉल का कोई भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क और बिना दूरी में ही नजर आते हैं। बेशक अभी जिले में कोरोना के पाजिटिव केस नहीं आ रहे, लेकिन तीसरी लहर का डर अभी भी है। लोग वैक्सीन लगवाकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। दूसरा संडे मार्केट लगने से मुख्य रोड पर ट्रैफिक समस्या गंभीर रूप धारण कर लेती है। रविवार को सुबह-सुबह सैकड़ों लोग सड़कों पर अपनी दुकानें सजा रखी थी, लेकिन बारिश आने के कारण वे लोग वहां से उठ खड़े हुए। कुछ समय के बाद बारिश बंद होने से स्थिति वैसी ही हो गई। कार पार्किंग में संडे मार्केट में स्थान न मिलने के कारण पार्किंग के बाहर लोग सड़क पर अपनी दुकानें सजा लेते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को भारी रुकावट पहुंचती है। पुरानी कचहरी रोड पर फल विक्रेताओं की रेहडियां तो रोजाना ही ट्रैफिक में बाधा डालती है। रविवार को तो यह आलम सुबह से देर शाम तक और भी गंभीर समस्या पैदा करता है। कोई भी ट्रैफिक कर्मचारी यहां पर मौजूद नहीं रहता। इस मुख्य रोड पर भारी और छोटे-बड़े वाहनों का जमावड़ा लगा ही रहता है। सस्ते सामान के चाहवान मुख्य रोड पर अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। खन्ना और लुधियाना को जाने के लिए और रास्ता न होने के कारण छोटे-बड़े वाहनो की लंबी कतारे लगी रहती है। ट्रैफिक पुलिस कहती है कि हम लोगों के चालान भी करते हैं, लेकिन लोग फिर भी नहीं समझते। शहर के लोगों का कहना है प्रशासन द्वारा इस मुख्य रोड पर संडे मार्केट को न लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और संडे मार्केट के लिए किसी बड़ी ग्राउंड में व्यवस्था करनी चाहिए। वैसे तो शहर के सभी रोड और मार्केट में लोगों द्वारा अतिक्रमण कर ट्रैफिक में बाधा रहती ही है, लेकिन इस रोड की स्थिति बहुत अधिक खराब रहती है, जिसका मुख्य कारण सड़क छोटी होना और सड़क के बीचों बीच डिवाइडर न लगना है। डीएसपी नवांशहर शविदर पाल सिंह का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों के चालान किए जाते हैं। अगर संडे मार्केट के अंदर किसी ने इसका पालन न किया, तो सख्त कार्रवाई होगी। मुख्य रोड पर अतिक्रमण न करें। यहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात रहने के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी