आप नेताओं को श्रद्धांजलि देने से रोका, नारेबाजी की

बंगा आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को सोमवार को शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर खटकड़कलां में श्रद्धांजलि देने जाने से रोक दिया गया जिसके बाद आप नेता सड़क पर बैठ गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 11:24 PM (IST)
आप नेताओं को श्रद्धांजलि देने से रोका, नारेबाजी की
आप नेताओं को श्रद्धांजलि देने से रोका, नारेबाजी की

जागरण टीम ,बंगा: आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को सोमवार को शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर खटकड़कलां में श्रद्धांजलि देने जाने से रोक दिया गया, जिसके बाद आप नेताआ सड़क पर बैठ गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आप के जिला प्रधान शिवकरण चेची के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए स्मारक स्थल की ओर जा रहे थ। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह अपने समारोह में बैठे थे। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया हुआ था। स्मारक पर तैनात सीएम की सिक्योरिटी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगे जाने से रोक दिया। इसके बाद आप नेता व कार्यकर्ता रोड जाम करके धरने पर बैठ गए। कुछ समय बाद पार्टी के विधायक दल के नेता हरपाल सिंह चीमा भी शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। पार्टी नेता को देखते ही कार्यकर्ता जोश से भर गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे। इस दौरान हरपाल चीमा ने कहा कि शहीद को नमन करना सबका हक है। इसे कोई रोक नही सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मामले में धक्केशाही करती है, जिसे कभी भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। समारोह के बाद वह कार्यकर्ताओं व नेताओं को साथ लेकर स्मारक स्थल पहुंचे और शहीद को नमन किया।

chat bot
आपका साथी