किसानों के संघर्ष के साथ खड़ी है आप: चड्ढा

बंगा आम आदमी पार्टी किसानों के संघर्ष के साथ खड़ी है। यह बातें बंगा में गगनदीप चड्ढा जनरल सेक्रेटरी आम आदमी पंजाब ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:34 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 11:51 PM (IST)
किसानों के संघर्ष के साथ खड़ी है आप: चड्ढा
किसानों के संघर्ष के साथ खड़ी है आप: चड्ढा

जेएनएन, बंगा: आम आदमी पार्टी किसानों के संघर्ष के साथ खड़ी है। यह बातें बंगा में गगनदीप चड्ढा जनरल सेक्रेटरी आम आदमी पंजाब ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि किसानों को केंद्र सरकार ने एमएसपी पर गेहूं और धान की कीमत देने का कोई प्रावधान नहीं किया है। पंजाब के लोग धान की फसल उगाते हैं और यह फसल दूसरे राज्य को भेजते हैं। वह दूसरे राज्यों से दाले मंगवाते हैं , पर यहां का किसान भी यह फसल बीज सकता है। इसके लिए उनको यह पता होना चाहिए की हमारी फसल की कीमत और मार्केटिग ठीक हो सकेगी कि नहीं। चड्ढा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो तीन खेती सुधार कानून पास किए हैं, वह किसी भी तरह से सही नहीें हैं। केंद्र के इन कानूनों को रद्द करना भी पंजाब सरकार के बस की बात नहीं है। इससे पहले उन्होंने गांव खटकड़कलां में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर सजदा किया। इस मौके पर शिव चरण सिंह चेची जिला प्रधान, मनोहर लाल गाबा जनरल सेक्रटरी, मनजीत सिंह घुम्मन, शिव कौड़ा, रणवीर सिंह राणा, सतनाम जलालपुर, अमनदीप बंगा व बलबीर करनाणा आदि भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी