प्रशासन दुकानों को जल्द खोलने की दे इजाजत: कौड़ा

आम आदमी पार्टी का एक वफद शिव कौड़ा जनरल सचिव ट्रेड और इंडस्ट्री विग पंजाब की अगुवाई में दीपजोत कौर सहायक कमिशनर नवांशहर को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:04 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:02 PM (IST)
प्रशासन दुकानों को जल्द खोलने की दे इजाजत: कौड़ा
प्रशासन दुकानों को जल्द खोलने की दे इजाजत: कौड़ा

जागरण संवाददाता,नवांशहर: आम आदमी पार्टी का एक वफद शिव कौड़ा जनरल सचिव ट्रेड और इंडस्ट्री विग पंजाब की अगुवाई में दीपजोत कौर सहायक कमिशनर नवांशहर को मिला। इस दौरान गगन अग्निहोत्री, तेजेंद्र तेजा व राजेश चुंबर भी मौजूद थे। शव कौड़ा ने कहा कि पिछले साल से देश में एक प्रकार से मंदी का दौर जारी है, जिसने व्यापारियों और छोटे दुकानदारों सहित सभी वर्गों पर भारी असर डाला है। सरकार ने महंगाई और मंदी के इस दौर में व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी है। परिणामस्वरूप, श्रमिक श्रम, ऋण, ब्याज और कर-संबंधी अन्य खर्चों के कारण गहरे वित्तीय संकट में हैं। जो व्यापारी अभी भी उभर रहे थे, उन्हें प्रतिबंधों के माध्यम से दोबारा वित्तीय दबाव में डाल दिया है। सरकार ने एक बार फिर पंजाब में अर्ध-तालाबंदी की घोषणा की और सभी रोजगार बंद कर दिए। हैरानी की बात यह है कि बैंक और शराब की दुकान खुली है, लेकिन छोटे और मझोले व्यापारी और दुकानदार बंद हैं। हालांकि कुछ चरणों में व्यवसाय को फिर से खोलने की योजना है, लेकिन इससे भी कारोबार को हो रहे नुकसान की भरपाई नहीं होगी। व्यापारियों, छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए उनकी पार्टी ने राज्य सरकार से बिजली के बिल, कर और व्यवसायों के लिए ऋण के ब्याज को माफ करने और इन दुकानों और व्यवसायों के लिए काम करने वाले श्रमिकों को राशन और वित्तीय सहायता प्रदान करने की मांग की। उम्मीद है कि सरकार इस बारे में कोई उचित कार्रवाई करेंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो जल्द संघर्ष को तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी