मंडियों में 97 फीसद गेहूं की खरीद पूरी

जिले के अलग -अलग खरीद केंद्रों में निर्विघन और सुचारू ढंग के साथ गेहूं की खरीद जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 04:22 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:39 PM (IST)
मंडियों में 97 फीसद गेहूं की खरीद पूरी
मंडियों में 97 फीसद गेहूं की खरीद पूरी

जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिले के अलग -अलग खरीद केंद्रों में निर्विघन और सुचारू ढंग के साथ गेहूं की खरीद जारी है। जिले के अलग -अलग खरीद केंद्रों में रविवार शाम तक पहुंची कुल 90322 मीट्रिक टन गेहूं में से 87534 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जो कुल 97 प्रतिशत है। रोजमर्रा गेहूं की खरीद प्रक्रिया की निगरानी कर रहीं डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि रविवार को मौसम में खराबी के कारण गेहूं की आमद और खरीद में कुछ रुकावट आई थी, परंतु जिले भर में सुचारू प्रबंधों कारण गेहूं की खरीद ते•ाी के साथ जारी है। जिले में औसतन रोज 20 ह•ार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आमद हो रही है, जिसके साथ खरीद यकीनी बनाई जा रही है। रविवार शाम तक अलग -अलग खरीद एजेंसियाों ने 87534 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसमें पनग्रेन ने 23609 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 20534 मीट्रिक टन, पनसप ने 21444 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस निगम ने 12426 और एफसीआइ ने 9521 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यदि किसी किसान को अपनी फसल बेचने में दिक्कत आती है, तो वह तुरंत संबंधित मार्केट समिति के दफ््तर या जिला मंडी अ़फसर के ध्यान में लाए। इसके अलावा कंट्रोल रूम नंबर 0172 -5101649 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि

सभी खरीद केंद्रों में खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और कोविड 19 दिशा -निर्देशों की पालना यकीनी बनाई जा रही है। सुचारू खरीद के लिए संबंधित अधिकारियों को पहले ही दिशा -निर्देश जारी किए जा चुके हैं। किसान भी किसी भी परेशानी से बचने के लिए सूखी गेहूं ही मंडियों में लाएं।

chat bot
आपका साथी