जिले में कोरोना से वीरवार को 4 की मौत, 80 पाजिटिव

नवांशहर जिले में वीरवार को कोरोना के कारण चार मरीजों की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:29 AM (IST)
जिले में कोरोना से वीरवार को 4 की मौत, 80 पाजिटिव
जिले में कोरोना से वीरवार को 4 की मौत, 80 पाजिटिव

जागरण संवाददाता, नवांशहर

जिले में वीरवार को कोरोना के कारण चार मरीजों की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त 80 पाजिटिव केस सामने आए हैं। राहों के 41 वर्षीय व्यक्ति व नवांशहर की 58 वर्षीय महिला की मौत जालंधर के एक अस्पताल में तथा ब्लाक मुज्जफरपुर के 65 वर्षीय व्यक्ति व ब्लाक बलाचौर के 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत पीजीआइ चंडीगढ़ में हुई है। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. जीके कपूर ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब 905 सक्रिय केस हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 9929 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 8779 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त अभी तक जिले में 271 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में अभी तक 2,03,165 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसके अलावा अभी तक जिले में 1,22,492 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

वीरवार को ब्लाक बलाचौर से 25, सुज्जों से 13, बंगा से 12, मुज्जफरपुर से 10, सड़ोया से 8, नवांशहर से 7 व मुकंदपुर से 5 केस पाजिटिव आए हैं।

-------------

सिविल अस्पताल में लिए कोविड के 151 सैंपल

जागरण संवाददाता, नवांशहर

सिविल अस्पताल नवांशहर में वीरवार को कोविड-19 के मद्देजनर 151 मरीजों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। यह जानकारी तरसेम लाल बीईई ने दी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान मरीजों को जागरूक भी किया गया।

इस दौरान बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुकाम, थकावट महसूस होने लगे या सांस लेने में परेशानी हो तुरंत डाक्टरी सहायता लें। इसके अतिरिक्त उन्होंने सैंपल देने वाले मरीजों से अपील की है कि वे अपना सही मोबाइल नंबर व पता दें और रिपोर्ट आने पर दिया हुआ फोन जरूर अटेंड करें, ताकि उनको बढि़या सेहत सेवाएं दी जाएं और नवांशहर को कोविड मुक्त किया जा सके।

इस मौके पर डा. अमरजोत सिंह, विकास, मोनिका, मनप्रीत कौर, जगतार सिंह, प्रवीन कुमार, चमन लाल, हरजिदर सिंह, राज कुमार फार्मेसी अफसर, रणधीर ने टेस्ट लेने में अपना सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी