मंगलवार को कोरोना से दो की मौत, 80 पाजिटिव, सक्रिय केस 788

जागरण संवाददाता नवांशहर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है। मंगलवार को कोर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 08:50 AM (IST)
मंगलवार को कोरोना से दो की मौत, 80 पाजिटिव, सक्रिय केस 788
मंगलवार को कोरोना से दो की मौत, 80 पाजिटिव, सक्रिय केस 788

जागरण संवाददाता, नवांशहर

जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है। मंगलवार को कोरोना के कारण दो मरीजों की मौत हो गई और 80 पाजिटिव केस सामने आए हैं। इस साल मई में अभी तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है और 1568 लोग पाजिटिव आ चुके हैं। मंगलवार को ब्लाक बलाचौर की 82 वर्षीय व 77 वर्षीय महिला की कोरोना के कारण मौत हो गई। यह जानकारी सिविल सर्जन डा.जीके कपूर ने दी है।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कुल 10,343 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9289 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अभी तक जिले में 289 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। अभी तक जिले में 2,08,771 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं और 788 सक्रिय केस हैं। वहीं अभी तक जिले में 1,27,151 लोगों के वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

मंगलवार को ब्लाक मुज्जफरपुर से 24, बलाचौर से 21, नवांशहर व सुज्जों से 10-10, सड़ोया से 8, मुकंदपुर से 5 तथा राहों व बंगा से 1-1 केस पाजिटिव आया है।

------------------

मई 2021 में कोरोना से मारे गए लोगों व पाजिटिव केसों की संख्या

तारीख मौत पाजिटिव

1 मई 0 51

2 मई 0 64

3 मई 2 64

4 मई 1 75

5 मई 3 125

6 मई 0 149

7 मई 2 79

8 मई 3 125

9 मई 0 81

10 मई 3 85

11 मई 4 42

12 मई 6 134

13 मई 4 80

14 मई 6 110

15 मई 4 56

16 मई 6 103

17 मई 4 65

18 मई 2 80

chat bot
आपका साथी