शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान

गांव कंगरोड़ में लायंस क्लब बंगा राजस्व की ओर से रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 04:31 PM (IST)
शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सूत्र, बंगा : गांव कंगरोड़ में लायंस क्लब बंगा राजस्व की ओर से रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन जिला गवर्नर डीएस सेठी तथा उप जिला गवर्नर रविद्र पाल सिंह ने किया। सीएचसी बंगा की ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. टीपी सिंह ने अपनी टीम के साथ रक्तदाताओं का पूरे मानकों के तहत जांच करके रक्त प्राप्त किया। इस मौके पर 70 रक्तदानियों ने खूनदान करके सेवा कार्य में अपना से सहयोग दिया। ब्लड बैंक इंचार्ज डा. टीपी सिंह ने रक्तदान करने की प्रक्रिया तथा रक्तदान के पश्चात रक्तदाताओं को किन-किन सावधानियों की जरूरत है की जानकारी प्रदान की।

लायंस क्लब के जिला गवर्नर डीएस सेठी ने कहा कि गांव में लंबे समय से रक्तदान शिविर, सिलाई मशीनें, राशन वितरण, ट्री प्लांटेशन के अलावा देश की जनसेवा से जुड़ी जानकारी लोगों को प्रदान करने के लिए समय-समय पर सेमिनार लगाकर जन चेतना फैलाने का कार्य कर रहे है। इसके अलावा लायंस क्लब की विदेशों में भी संस्थाएं हैं, जो जनकार्य से जुड़ी हुई। इस मौके पर रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट दी गई तथा उन्हें प्रमाण पत्र व यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके जीएस सेठी, एसपी सोंधी, मनोहर सिंह भोगल, प्रिसिपल कुलवंत सिंह, हरीष बंगा, डा. हरमेश तलवाड़, छोटूराम, कुलविदर सिंह सिद्धू, परमिदरपाल निझर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी