काठगढ़ दाना मंडी में खरीद शुरू, तीन हजार क्विंटल पहुंचा गेहूं

फोकल प्वाइंट काठगढ़ के अंदर स्थित अनाज मंडी आढ़तियों की दो दिन की हड़ताल के बाद मंगलवार को गेहूं की खरीद शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:06 PM (IST)
काठगढ़ दाना मंडी में खरीद शुरू, तीन हजार क्विंटल पहुंचा गेहूं
काठगढ़ दाना मंडी में खरीद शुरू, तीन हजार क्विंटल पहुंचा गेहूं

सतीश शर्मा, काठगढ़ :

फोकल प्वाइंट काठगढ़ के अंदर स्थित अनाज मंडी आढ़तियों की दो दिन की हड़ताल के बाद मंगलवार को गेहूं की खरीद शुरू हो गई।

विधायक दर्शन लाल मंगुपुर की ओर से प्रदर्शनकारी आढ़तियों की समस्याओं के समाधान करवाए जाने के आश्वासन के बाद आढ़तियों ने गेहूं की खरीद शुरू कर दी।

खरीद के पहले दिन पनसप एजेंसी के मैनेजर इंस्पेक्टर सतिदर भूंबला ने बताया कि पहले दिन मंडी में छह हजार बोरी यानी कि तीन हजार क्विंटल गेहूं की आमद हुई। उन्होंने बताया कि जो किसान कूपन लेकर मंडी में गेहूं लाता उसकी फसल को मंडी में उतारा जाता है।

मंडी में मौजूद किसानों व आढ़तियों ने ने कहा कि उनका रिश्ता नाखून और मांस का रिश्ता है। सरकार को वो बिना किसी कारण के संकट में नही डालना चाहते हैं। सीधी अदायगी ठीक भी है पर कई आढ़ती इसमें घबराहट महसूस कर रहे हैं, क्योंकि कई किसानों ने आढ़तियों से पैसा एडवांस में लिया है वो अपनी फसल कहीं और भी बेच सकते हैं।

मंडी में गेहूं लेकर आए किसान बाबा अवतार सिंह पनियाली, फतेह सिंह, हुस्न चंद पनियाली ने कहा कि गेहूं खरीद का प्रबंध सुचारू ढंग से चल रहा है। इस मौके पर आढ़ती जसवीर जस्सी, विशाल आनंद, बबलू आनंद, अशोक कुमार, अशोक चौधरी, गुरविद मल्ली आदि मौजूद रहे।

आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुभाष आनंद ने बताया कि पिछले दो दिनों से गेहूं की खरीद का काम शुरू नहीं हो रहा था पर वो विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगुपुर के आभारी हैं, जिन्होंने खरीद को शुरू करवाया।

chat bot
आपका साथी