कोरोना के छह केस, एक महिला की मौत

जिले में मंगलवार को कोरोना के जहां छह नए केस आए वहीं एक महिला की मौत भी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:31 PM (IST)
कोरोना के छह केस, एक महिला की मौत
कोरोना के छह केस, एक महिला की मौत

जागरण संवाददाता,नवांशहर: जिले में मंगलवार को कोरोना के जहां छह नए केस आए, वहीं एक महिला की मौत भी हो गई। महिला बलाचौर ब्लाक से संबंधित थी। सिविल सर्जन डा.जीके कपूर ने बताया कि छह केस आने से कुल केस का आंकड़ा 11305 पर पहुंच गया है। अब तक जहां 10822 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं कोरोना से 349 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 236511 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और जिले में 134 एक्टिव केस हैं। 154249 लोगों की वैक्सीनेशन पूरी हो गई है। मंगलवार को मुकंदपुर में एक, सुज्जों में एक बलाचौर से चार केस मिले हैं।

आइएम ने स्वास्थय कर्मियों पर हो रहे हमले की निदा की

जागरण संवाददाता,नवांशहर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बैठक में डाक्टरों ,स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा तथा फ्रंटलाइन वर्कर पर हो रही हिसा जैसे अपराध के बारे में विचार विमर्श किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्टर जेएस संधू ने कहा कि इस तरह की हिसा बहुत ही दुखदायक है । शारीरिक हिसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिस पर नकेल लगाना सरकार के लिए बहुत जरूरी है। इसके खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने चाहिए । हिसा करने वालों पर जुर्माना करना चाहिए । प्रदेश के इलेक्टिड प्रेसिडेंट डाक्टर परमजीत ने कहा कि अस्पताल में मरीज को लेकर प्रत्येक तरह के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाने चाहिए और मरीज के रिश्तेदारों को होने वाले फायदे या नुकसान से अवगत करवाना चाहिए, क्योंकि कोरोना महामारी दौरान हिसा के मामलों में बढ़ोतरी हुई है । आम लोगों द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मारपिटाई व अस्पतालों का आर्थिक नुकसान किया गया है, जिसकी वह निदा करते हैं।। डाक्टर जेएस संधू ने बताया कि इसके विरोध में 18 जून को रोष प्रदर्शन किया जाएगा । इस मौके पर डा. मंजीत सिंह, राजीव , जगमोहन पुरी व डाक्टर गुरप्रीत कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी