शिविर में 53 लोगों ने किया रक्तदान

बीडीसी के सहयोग से रक्तदान कैंप गुग्गा माड़ी के धार्मिक स्थान चण्डीगढ़ रोड न•ादीक बरनाला गेट में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:38 PM (IST)
शिविर में 53 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में 53 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, नवांशहर

लायंस क्लब क्लब नवांशहर एक्टिव 321 -डी की तरफ से समाज सेवा के कामों को आगे बढ़ाते हुए बीडीसी के सहयोग के साथ रक्तदान कैंप गुग्गा माड़ी के धार्मिक स्थान चण्डीगढ़ रोड न•ादीक बरनाला गेट में लगाया गया। कैंप का उद्घाटन लायंस क्लब के वाइस गवर्नर इंजीनियर पीएस सौंधी, लायन हरीश बागा पास्ट गवर्नर, लायन गगनदीप सिंह जोन चेयरमैन और लायन क्लब एक्टिव के प्रधान तरलोचन सिंह विर्दी ने सांझे तौर पर करते हुए कहा कि रक्तदान महा दान है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान करने के साथ हम कई कीमती जानों का बचाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक रक्तदान ही है जो कोई जाति नहीं पूछता। लोग जरूरत पड़ने पर सिर्फ मरीज की जान बचाने के लिए ़खून की मांग करते हैं। इस मौके पर जरनल सेक्रेटरी लायन विजय ज्योति, लायन सीनियर उप प्रधान प्रदीप भनोट, लायन बलवीर सिंह कैशियर, लायन लखवीर सिंह पीआरओ, लायन बलविदर सिंह रिकू, लायन विनय गाबा, लायन लैक. अमरीक सिंह, लायन जगदीश सिंह मनीला, लायन गुरदीप सिंह, लायन दविदर गिल, लायन तारी लोधीपुरिया, लायन जसविदर कौर गुणाचौर, लायन नरेश चंद्र, बीडीसी से डा. अजय बगा, मैनेजर ओपी शर्मा, आइवी अस्पताल नवांशहर के दिल के रोगों के माहिर डा. सिद्धू बाली, मनदीप आई केयर सलोह रोड नवांशहर की आंखों की माहिर डा. मनदीप कौर, पुष्प राज कालिया और सुरजीत सिंह, सुखविदर सिंह, इन्द्रजीत सिंह बाहड़ा, जगजीत सिंह, बाबा धर्म पाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी