कोरोना के सिर्फ पांच मामले

जिले में शुक्रवार को कोरोना के सिर्फ पांच केस आए है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:05 PM (IST)
कोरोना के सिर्फ पांच मामले
कोरोना के सिर्फ पांच मामले

जागरण संवाददाता,नवांशहर: जिले में शुक्रवार को कोरोना के सिर्फ पांच केस आए है। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 11337 पर पहुंच गया। सिविल सर्जन डा.जीके कपूर ने बताया कि अभी तक जिले में 10876 लोग ठीक हो चुके हैं और 349 लोगों की मौत हो चुकी है। अब सिर्फ 112 केस एक्टिव बचे हैं और 158401 लोगों की वैक्सीनेशन की जा चुकी है। शुक्रवार को सुज्जों में तीन, मुज्जफरपुर में एक व मुकंदपुर में भी एक केस मिला है। वहीं एसएसपी अलका मीना ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना महामारी संबंधी जारी किए गए दिशा -निर्देशों की पालना करवाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। बिना मास्क 717 के कोविड टेस्ट करवाकर 41 के काटे चालान जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिला पुलिस ने जिले की हद में अलग -अलग मेडिकल टीमों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले 717 व्यक्तियों के कोविड टेस्ट करवाकर 41 व्यक्तियों के चालान भी काटे गए। एसएसपी अलका मीना ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना महामारी संबंधी जारी किए गए दिशा -निर्देशों की पालना करवाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वह कोविड नियमों के प्रति लापरवाही न बरतें और लाकडाउन और नाइट क‌र्फ्यू के समय घरों से बाहर न निकलें। इस भयानक बीमारी को हलके में न लें व कोरोना की रोकथाम के लिए टीका जरूर लगवाएं। वहीं जिला शहीद भगत सिंह नगर प्रशासन आर्ट आफ लिविग (व्यक्ति विकास केद्र) के सहयोग से सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करने व कोविड संक्रमण की चुनौती का पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ सामना करने लिए कोविड केयर प्रोग्राम 19 से 21 जून तक आयोजित कर रहा है।

chat bot
आपका साथी