कोरोना से सोमवार को तीन की मौत, 47 आए पाजिटिव, सक्रिय केस 721

नवांशहर कोरोना के कारण सोमवार को दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं सोमवार को 47 लोग कोरोना पाजिटिव आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 08:38 AM (IST)
कोरोना से सोमवार को तीन की मौत, 47 आए पाजिटिव, सक्रिय केस 721
कोरोना से सोमवार को तीन की मौत, 47 आए पाजिटिव, सक्रिय केस 721

जागरण संवाददाता, नवांशहर

कोरोना के कारण सोमवार को दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं सोमवार को 47 लोग कोरोना पाजिटिव आए हैं। इस माह 24 मई तक कोरोना के कारण 70 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को ब्लाक बलाचौर की 77 वर्षीय महिला, ब्लाक मुकंदपुर की 55 वर्षीय महिला व ब्लाक मुकंदपुर के 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत अलग-अलग निजी अस्पतालों में हुई है। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. जीके कपूर ने दी है।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कुल 10,782 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9,766 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त अभी तक जिले में 312 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक कुल 2,15,657 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। जिले में अभी तक 1,33,853 लोगों के वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिले में अभी 721 सक्रिय केस हैं।

सोमवार को ब्लाक बलाचौर से 15, मुज्जफरपुर से 12, मुकंदपुर से 8, सुज्जों से 5, नवांशहर, बंगा व सड़ोया से 2-2 तथा राहों से 1 केस पाजिटिव आया है।

--------

काठगढ़ में 30 मरीजों के लिए सैंपल

संवाद सहयोगी, काठगढ़

कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए जिला सेहत विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसके तहत सोमवार को एसएमओ काठगढ़ डा. अंजू बाला की अगुआई में सिविल अस्पताल काठगढ़ में 30 मरीजों के कोरोना सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि इन सैंपलों को टेस्ट के लिए लैब भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना पर जीत प्राप्त करने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। सरकार की गाइडलाइन का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मद्देनजर बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। ऐसा करना महामारी में सबसे बड़ी गलती होगी। इसके अतिरिक्त शारीरिक दूरी बनाकर रखना, हाथ समय-समय पर साफ करना और मुंह पर मास्क पहनना भी जरूरी है।

chat bot
आपका साथी