जिले में कोरोना से 4 की मौत, पाजिटिव 42 व सक्रिय केस 844

नवांशहर जिले में मंगलवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 42 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। ब्लाक मुज्जफरपुर की 57 वर्षीय महिला ब्लाक सड़ोया के 77 वर्षीय व्यक्ति राहों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:30 AM (IST)
जिले में कोरोना से 4 की मौत, पाजिटिव 42 व सक्रिय केस 844
जिले में कोरोना से 4 की मौत, पाजिटिव 42 व सक्रिय केस 844

जागरण संवाददाता, नवांशहर

जिले में मंगलवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 42 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। ब्लाक मुज्जफरपुर की 57 वर्षीय महिला, ब्लाक सड़ोया के 77 वर्षीय व्यक्ति, राहों के 88 वर्षीय व्यक्ति व सड़ोया के 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत शहर के निजी होप अस्पताल में हुई है। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. जीके कपूर ने दी है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 9715 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 8632 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अभी तक जिले में 261 लोगों की मौत कोरोना से हुई है और 844 सक्रिय केस हैं। जिले में अभी तक 1,19,452 लोगों के वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

मंगलवार को ब्लाक बलाचौर से 20, मुकंदपुर से 8, राहों से 5, मुज्जफरपुर से 4, बंगा व सुज्जों से 2-2 तथा सड़ोया से 1 केस पाजिटिव आया है।

----------

'कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित'

जागरण संवाददाता, नवांशहर

सिविल अस्पताल नवांशहर में डा. हरपिदर सिंह की अगुआई में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के अंतर्गत एएसआइ मंगल सिंह, सुरिदर बस्सी व कमलेश रानी आदि ने उक्त वैक्सीन के प्रति लोगों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह को दूर करने के लिए टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

इस मौके पर एसएमओ डा. मनदीप कमल ने कहा कि 10 मई से 18 से लेकर 45 वर्ष तक के व्यक्तियों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए लोग अपने साथ आइडी प्रूफ जरूर लाएं, ताकि उनकी उम्र देखी जा सके।

इस मौके पर नोडल अफसर एवं बच्चों के रोगों के माहिर डा. हरतेश पाहवा व तरसेम लाल ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर ने लोगों को अपने संदेश में कहा कि कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। जिले में अभी तक जितने भी हेल्थ केयर वर्करों, बुजुर्गो व अन्य योग्य लोगों को टीके लगाए गए हैं, उनमें से किसी की सेहत पर कोई बुरा प्रभाव देखने को नहीं मिला है।

इस मौके पर डा. हरपिदर सिंह व तरसेम लाल ने बताया कि टीका लगवाने के बाद भी हमें मास्क जरूर पहनना चाहिए। इस मौके पर बलविदर कौर, ज्योति शर्मा, राजेश कुमार, ज्योति ने पूरा सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी