कैंसर जांच कैंप में 4000 मरीजों की जांच की

नवांशहर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से विशाल कैंसर जांच कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 01:07 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:12 AM (IST)
कैंसर जांच कैंप में 4000 मरीजों की जांच की
कैंसर जांच कैंप में 4000 मरीजों की जांच की

जागरण संवाददाता,नवांशहर : नवांशहर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से विशाल कैंसर जांच कैंप का आयोजन किया गया। उद्घाटन एस ग्रेवाल जिला तथा सेशन जज , डिप्टी कमिश्नर विनय बबलानी,नौनिहाल सिंह आईजी जालंधर ,एसएसपी मैडम अलका मीना, श्रीमती उरमिदर कौर संधू और प्रसिद्ध समाज सेवक कुलवंत सिंह धालीवाल ने सांझे तौर पर किया। कैंप में 4000 से ज्यादा लोगों की जांच की गई। सीजीएम कम सचिव कानून सेवाएं अथॉरिटी हरप्रीत कौर ने बताया कि यह विशाल कैंसर कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगों को बीमारियों के प्रति सूचित करना है। प्रसिद्ध समाज सेवक कुलवंत सिंह धालीवाल ने कहा कि मानवता की सेवा सबसे उत्तम सेवा है। आज समाज में कई तरह की भयानक बीमारियों का बोलबाला है। इनमें कैंसर से कई मौतें हो रही हैं। बहुत से लोग अपना इलाज करवाने में असमर्थ हैं। ऐसे समय में ऐसे कैंप वरदान साबित हो रहे हैं। कैंप के दौरान आम लोगों के लिए चाय तथा दाल रोटी का लंगर भी लगाया गया। इस मौके पर सभी ज्यूडीशियल अधिकारी, सहायक कमिश्नर रजनीश अरोड़ा ,बार एसोसिएशन के प्रधान वरिदर सिंह पाहवा ,एडवोकेट सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी