बंगा अस्पताल की तीन टीमों ने 440 का किया टीकाकरण

सिविल अस्पताल बंगा की तीन टीमों ने कोविड- 19 के बचाव के लिए तीन स्थानों पर कैंप लगाकर 440 लोगों का टीकाकरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 02:15 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 02:15 PM (IST)
बंगा अस्पताल की तीन टीमों ने 440 का किया टीकाकरण
बंगा अस्पताल की तीन टीमों ने 440 का किया टीकाकरण

संसू,बंगा: सिविल अस्पताल बंगा की तीन टीमों ने कोविड- 19 के बचाव के लिए तीन स्थानों पर कैंप लगाकर 440 लोगों का टीकाकरण किया। एसएमओ डा. कविता भाटिया ने बताया कि नोडल अफसर डा. संदीप की देखरेख में पंजाब सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट तथा जिला के सिविल सर्जन डा.गुरिदरबीर कौर के निर्देशों के तहत टीकाकरण अभियान जारी है। इस अभियान में क्षेत्र के लोग पूरा सहयोग दे रहे हैं। शुक्रवार को शहर में तीन कैंप लगाए गए, जिसमें प्राचीन शिवमंदिर तथा दूसरा कैंप सागर गेट में लगाया गया। सोहना रोड पर लगाए गए कैंप में 160 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। इसके अलावा सागर गेट में 120 लोगों का टीकाकरण हुआ। नैना देवी मंदिर मकान पर रोड पर टीकाकरण कैंप में 160 लोगों का टीकाकरण किया। कोविड- 19 बचाव के लिए बंगा सिविल अस्पताल की ओर से नोडल अफसर बनाए गए डा. संदीप कुमार ने बताया कि तीनों कैंप में 440 लोगों का टीकाकरण किया गया । टीकाकरण करने वाली टीम में एएनएम अमनदीप कौर, एएनएम ऊषा के अलावा पूनम, नवजोत ,आशा वर्कर सीमा तथा पार्षद नरिदरजीत, रमन ,राजिदर कुमार, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी