शहर में तीन जगहों पर लिए 255 सैंपल

नवांशहर सिविल अस्पताल नवांशहर तहसील कांप्लेक्स व सब्जी मंडी में बुधवार को 225 मरीजों के सैंपल लिए गए। यह जानकारी तरसेम लाल बीईई ने दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:10 PM (IST)
शहर में तीन जगहों पर लिए 255 सैंपल
शहर में तीन जगहों पर लिए 255 सैंपल

जागरण संवाददाता, नवांशहर

सिविल अस्पताल नवांशहर, तहसील कांप्लेक्स व सब्जी मंडी में बुधवार को 225 मरीजों के सैंपल लिए गए। यह जानकारी तरसेम लाल बीईई ने दी है।

इस दौरान मरीजों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक भी किया गया। उन्हें बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुकाम, थकावट महसूस होने लगे या सांस लेने में परेशानी हो तुरंत डाक्टरी सहायता लें। वहीं नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत लोगों को बताया कि यदि उनके आसपास कोई भी व्यक्ति नशा करता है तो उसे समझा कर जिला अस्पताल नवांशहर या नजदीक के ओट सेंटर में इलाज के लिए भेजें। इसका इलाज मुफ्त किया जाता है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने सैंपल देने वाले लोगों से अपील की है कि वे अपना सही मोबाइल नंबर व पता दें और रिपोर्ट आने पर दिया हुआ फोन जरूर अटेंड करें, ताकि उनको बढि़या सेहत सेवाएं दी जाएं और नवांशहर को कोविड मुक्त किया जा सके।

इस मौके पर डा. अमरजोत सिंह, विकास, मोनिका, मनप्रीत कौर, जगतार सिंह, प्रवीन कुमार, चमन लाल, हरजिदर सिंह, राज कुमार फार्मेसी अफसर, रणधीर कुमार, अशोक कुमार, सतनाम, ज्योति, मनीष कुमार, सतीश कुमार, राजेश कुमार, कमलदीप सिंह की तरफ से संपूर्ण सहयोग दिया गया।

---------

ढाबे में लोग खा रहे थे खाना, केस

जागरण संवाददाता, नवांशहर

थाना सिटी नवांशहर पुलिस ने ढाबा खोल कर उसमें लोगों को खाना खिलाने के आरोप में ढाबा मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में हेड कांस्टेबल जरनैल सिंह ने बताया कि कचहरी रोड पर बक्करखाना रोड के रहने वाले सुखविदर सिंह ने मंगलवार को ढाबा खोला हुआ था और अंदर लोग खाना खा रहे थे। इस बारे में पुलिस ने सुखविदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी