धान की 24 हजार बोरियां मंडी में मौजूद

दाना मंडी में इन दिनों धान की आमद को लेकर तेजी बरकरार है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:58 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:58 AM (IST)
धान की 24 हजार बोरियां मंडी में मौजूद
धान की 24 हजार बोरियां मंडी में मौजूद

संस, काठगढ़ : दाना मंडी में इन दिनों धान की आमद को लेकर तेजी बरकरार है। दैनिक जागरण टीम ने वीरवार को बाद दोपहर मंडी का दौरा किया तो वहां पर खरीद एजेंसी के इंस्पेक्टर मार्कफेड सुखपाल तनेजा मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अभी तक एक लाख 44 हजार बोरी की आमद हो चुकी है और एक लाख बीस हजार बोरी की लिफ्टिंग हो चुकी है। लेकिन, फिर भी 24 हजार बोरी मौजूद है। इसकी लिफ्टिंग भी जल्द करवाई जा रही है। दूसरी ओर, किसान कश्मीर सिंह, गुरमेल सिंह, करनैल सिंह ने बताया कि मंडी बहुत छोटी है। यहां पर फड़ का आकार बहुत कम है। किसानों द्वारा प्रतिदिन ही धान की ट्रैक्टर ट्रालियां लाई जा रही हैं। जगह का प्रबंध करके फसल को रखवाया जा रहा है। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुभाष आनंद ने बताया कि फसल की पेमेंट 16 अक्टूबर तक हो चुकी है। किसानों के बैंक खाते में पैसे डाल रहे हैं। किसी भी किसान को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। धान की नमी ठीक आने पर साथ ही साथ खरीद भी होती जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि फसल सुखाकर ही इसे मंडी में लाया जाए ताकि बाद में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।

chat bot
आपका साथी