कोरोना से तीन की मौत, 23 पाजिटिव

नवांशहर जिले में सोमवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई और 23 केस पाजिटिव आए हैं। मुकंदपुर के 75 वर्षीय व्यक्ति सुज्जों की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 07:29 AM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 23 पाजिटिव
कोरोना से तीन की मौत, 23 पाजिटिव

जागरण संवाददाता, नवांशहर

जिले में सोमवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई और 23 केस पाजिटिव आए हैं। मुकंदपुर के 75 वर्षीय व्यक्ति, सुज्जों की 83 वर्षीय महिला व बलाचौर के 73 वर्षीय व्यक्ति की मौत अलग-अलग निजी अस्पतालों में हुई है। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. जीके कपूर ने दी है। उन्होंने बताया कि इस साल मई माह में कुल 89 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है और 2247 लोग पाजिटिव आए हैं।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में कुल 11,042 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 10,297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त अभी तक कुल 328 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अभी तक कुल 2,22,396 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले में अभी 431 सक्रिय केस हैं। वहीं अभी तक जिले में 1,38,187 लोगों की वैक्सीनेशन की जा चुकी है।

उधर, सोमवार को ब्लाक मुज्जफरपुर से 7, राहों व बलाचौर से 4-4, सुज्जों व मुकंदपुर से 3-3 तथा नवांशहर से 2 केस पाजिटिव आए हैं।

-------------

मई 2021 में कोरोना से मारे गए लोगों व पाजिटिव केसों का आंकड़ा

तारीख मौत पाजिटिव

1 मई 0 51

2 मई 0 64

3 मई 2 64

4 मई 1 75

5 मई 3 125

6 मई 0 149

7 मई 2 79

8 मई 3 125

9 मई 0 81

10 मई 3 85

11 मई 4 42

12 मई 6 134

13 मई 4 80

14 मई 6 110

15 मई 4 56

16 मई 6 103

17 मई 4 65

18 मई 2 80

19 मई 4 80

20 मई 5 110

21 मई 3 64

22 मई 4 52

23 मई 4 86

24 मई 3 47

25 मई 3 30

26 मई 0 60

27 मई 2 38

28 मई 2 27

29 मई 3 47

30 मई 3 35

31 मई 3 23

chat bot
आपका साथी