मिशन मोदी अगेन पीएम के तहत किया पौधरोपण

मिशन मोदी अगेन पीएम के तहत राहों के विभिन्न मोहल्ला सहित माछीवाड़ा रोड स्थित श्मशान घाट के बाहर पौधरोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 05:14 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 05:14 PM (IST)
मिशन मोदी अगेन पीएम के तहत किया पौधरोपण
मिशन मोदी अगेन पीएम के तहत किया पौधरोपण

संवाद सहयोगी, राहों : मिशन मोदी अगेन पीएम के तहत राहों के विभिन्न मोहल्ला सहित माछीवाड़ा रोड स्थित श्मशान घाट के बाहर पौधरोपण किया गया। जिला महिला वाहिनी की अध्यक्षा हरप्रीत कौर विर्क की अगुवाई में पार्षद सुरिदर कौर पाहवा, पार्षद हरजीत कौर काहलों तथा पार्षद सोमा देवी के सहयोग से मोहल्ला राजपूतां, मोहल्ला कुरालां, मोहल्ला सर्राफां, मोहल्ला रौंता के चौक में 19 छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर हरप्रीत कौकर विर्क ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण धरती की सतह का तापमान निरंतर बढ़ रहा है। जिसका मुख्य कारण जंगलों की कटाई तथा खेती योग्य जमीन का कम होना है। आधुनिक जीवन के कारण पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है। जिसे पूरा करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ों को लगाना तथा जंगलों का विस्तार करना जरूरी है। हम सब की जिम्मेवारी बनती है कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने इर्द-गिर्द हरियाली पैदा करें और पर्यावरण को बचाने में योगदान जरूर दें। इस अवसर पर पार्षद सोमा देवी, पार्षद हरजीत कौर काहलों, पार्षद सुरिदर कौर पाहवा, सर्वजीत कौर, कुलवंत कौर, शिदो, नछत्तर कौर, प्रवीन, जीतो, गुरमीत कौर, कश्मीर कौर, हरजीत कौर, ओंकरा सिंह, पूर्व पार्षद अमन सिंह आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी