150 ने मरणोपरांत आंखें दान करने का लिया संकल्प

सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर के नेतृत्व में सेहत विभाग की तरफ से मनाए जा रहे 36वें आंखें दान करने संबंधी जागरूकता पखवाड़ा समाप्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 09:44 PM (IST)
150 ने मरणोपरांत आंखें दान करने का लिया संकल्प
150 ने मरणोपरांत आंखें दान करने का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी, नवांशहर: सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर के नेतृत्व में सेहत विभाग की तरफ से मनाए जा रहे 36वें आंखें दान करने संबंधी जागरूकता पखवाड़ा समाप्त हो गया। इस मौके सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर ने मरणोपरांत आंखें दान करने के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर जिले के लोगों के सामने एक अलग मिसाल पेश की। पखवाड़े दौरान मरणोपरांत 150 से अधिक व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर मरणोपरांत आंखें दान करने का संकल्प लिया। गुरिदरबीर कौर ने सिविल सर्जन दफ्तर के प्रशिक्षण हाल में बताया कि आंखें दान करने के साथ किसी जरूरतमंद व्यक्ति की अंधेरी जिंदगी रोशन हो सकती है। पखवाड़े का मुख्य उदेश्य आम लोगों को आंखों के दान की महत्ता के बारे जागरूक करना था। आंखें दान करने से बड़ा कोई दान नहीं है। इस मौके सहायक सिविल सर्जन डा जसदेव सिंह, •िाला परिवार भलाई अ़फसर डा राकेश चंद्र, डिप्टी मेडिकल कमिशनर डा हरप्रीत सिंह और जिला प्रोग्राम मैनेजर राम सिंह, टीकाकरण अफसर डा बलविदर कुमार, •िाला सेहत अ़फसर डा कुलदीप राय, शिक्षा और सूचना अफसर जगत राम, स्कूल हेल्थ कोआर्डिनेटर रमनदीप कौर, क्लर्क हरजोध सिंह, स्टैनो जगवंत राय, परमजीत कौर, हेल्थ वर्कर गुरदेव सिंह, चालक परमजीत सिंह, फार्मेसी अफसर इंदु बाला, शिविका, हरमीत कौर और कंप्यूटर आपरेटर और अमनदीप कौर भी मौजूद थीं। कैंप में 210 लोगों ने लगवाई वैक्सीन संवाद हयोगी, काठगढ़: सेहत विभाग के आदेशों तथा एसएमओ बलाचौर डा. कुलविदर मान के मार्गदर्शन और एसएमओ काठगढ़ डा. अंजू बाला के निर्देशों पर गांव बागोवाल के सरकारी स्कूल में कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया गया। इसमें 210 लोगों ने टीका लगवाया। कैंप में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में बड़ा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर सेहत विभाग की टीम में कनवल कुमार, जसविदर कौर व बलविदर कौर आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी