वीरवार को आए 149 पाजिटिव केस, सक्रिय केस 785

नवाशहर शहर में मई में एक बार फिर कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा सौ के पार गया है। पांच मई को जहां 125 लोग पाजिटिव आए थे वहीं वीरवार को 149 लोग पाजिटिव आए हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक 9303 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. जीके कपूर ने दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:30 AM (IST)
वीरवार को आए 149 पाजिटिव केस, सक्रिय केस 785
वीरवार को आए 149 पाजिटिव केस, सक्रिय केस 785

जागरण संवाददाता, नवाशहर

शहर में मई में एक बार फिर कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा सौ के पार गया है। पांच मई को जहां 125 लोग पाजिटिव आए थे, वहीं वीरवार को 149 लोग पाजिटिव आए हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक 9303 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. जीके कपूर ने दी है।

उन्होंने बताया कि अब तक 8303 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में अब तक 249 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में अभी तक 1,95,965 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं सक्रिय केसों की संख्या 785 है। जिले में अब तक 1,12,269 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुके है।

वीरवार को ब्लाक बलाचौर से 43 नवाशहर से 32, मुज्जफरपुर से 25, सुज्जों से 14, मुकंदपुर व सड़ोया से 10-10, बंगा से 8 व राहों से 7 केस पाजिटिव आए हैं।

----------

कोरोना गंभीर होने से पहले सेहत केंद्रों में करवाएं जाच : डा. गीताजलि सिंह

ागरण संवाददाता, नवाशहर

प्राथमिक सेहत केंद्र मुजफ्फरपुर की एसएमओ डा. गीताजलि सिंह ने लोगों को कोविड-19 के हल्के लक्षणों को जानलेवा बीमारी में तबदील होने से पहले सेहत केंद्रों में जा कर जाच करवाने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि उच्च रक्तचाप व शुगर के मरीजों को सलाह दी जाती है कि वे कोविड-19 संबंधित सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें, क्योंकि उन्हें कोरोना वायरस होने का खतरा बाकियों की अपेक्षा और ज्यादा है।

उन्होंने बताया कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के साथ होने वाली मौत दर अधिक है। इस समय जिले में मौत दर दो प्रतिशत है। मगर, कोविड मरीजों द्वारा गंभीर लक्षण आने पर ही अस्पताल पहुंचने की दर बहुत ज्यादा है। इसलिए लोगों को कोविड के हल्के लक्षणों को जानलेवा बीमारी में तबदील होने से पहले ही अपनी जांच करवा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह पुख्ता सुबूत है कि सामाजिक मेल-जोल वायरस फैलने का अहम जरिया बनता है। इस करके हम सभी के लिए यह बहुत जरूरी है कि गैर जरूरी कामों के लिए घरों से बाहर न निकलें। कोविड लहर के दौरान जरूरी कामों के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलें और मास्क जरूर पहनें और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।

chat bot
आपका साथी