कोरोना के 147 केस, एक की मौत

जिले में वीरवार को कोरोना के जहां 147 नए केस आए वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:12 PM (IST)
कोरोना के 147 केस, एक की मौत
कोरोना के 147 केस, एक की मौत

जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिले में वीरवार को कोरोना के जहां 147 नए केस आए , वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। ब्लाक मुकंदपुर के 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत जालंधर के एक निजी अस्पताल में हुई। सिविज सर्जन डा. जीके कपूर ने बताया कि 147 केस आने से जिले में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 4510 पर पहुंच गया है। अब 3490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 124 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी 902 एक्टिव केस हैं। जिले में 133525 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वीरवार को नवांशहर में 32, राहों में पांच, बंगा में 11, सूज्जों में 15, मुज्जफरपुर में 32, मुकंदपुर में 20, बलाचौर में 19 व सड़ोआ में 13 केस मिले हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 5189 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सीजेएम ने किया सखी वन सेंटर का औचक निरीक्षण संवाद सूत्र, नवांशहर: हिसा से प्रभावित महिलाओं को इंसाफ देने के मंतव्य से खोले सखी वन स्टाप सेंटर नवांशहर में केस लड़ने के लिए पीड़ित को वकील की कानूनी सेवाएं भी दी जाती हैं। यह बातें हरप्रीत कौर सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने जिला प्रशासन की देखरेख में चल रहे सिविल अस्पताल की चार दीवारी के अंदर सखी वन स्टाप सेंटर नवांशहर की औचक चेकिग करने के बाद कहीं। उन्होंने सेंटर द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के प्रति लोगों को अधिक से अधिक गांव स्तर तथा शहर में मोहल्ला स्तर पर जागरूकता कैंप लगाकर महिलाओं को जागरूक करने के आदेश सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर को दिए। उन्होंने बताया कि अगर लोगों को इस प्रति जानकारी होगी, तभी जरूरत पड़ने पर पीड़ित महिलाएं सखी वन स्टाप सेंटर द्वारा दी जाने वाली फ्री सुविधाओं का लाभ ले सकती हैं। सेंटर में जरूरतमंद पीड़ित महिलाओं को डाक्टरी सहायता, मनोवैज्ञानिक सेवाएं व काउंसलिग आदि सुविधा दी जाती है। सेंटर के एएस ग्रेवाल जिला व सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के दिशा निर्देशों के तहत सखी वन स्टाफ सेंटर में लीगल ऐड क्लीनिक भी स्थापित किया गया है, ताकि जरूरतमंद महिलाओं को अदालत में केस लड़ने के लिए वकील की कानूनी सेवाएं फ्री में दी जा सकें। इस अवसर पर मनजीत कौर सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर सखी वन स्टाफ सेंटर ने सेंटर में आए केसों संबंधी उन्हें जानकारी भी दी।

chat bot
आपका साथी