कोरोना से तीन की मौत, 125 पाजिटिव

नवांशहर जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है ब्लाक बलाचौर की 63 वर्षीय महिला ब्लाक मुज्जफरपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति व ब्लाक सुज्जों के 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत शहर के निजी अस्पताल में हुई है। यह जानकारी सिविल सर्जन डा.जीके कपूर ने दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:30 AM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 125 पाजिटिव
कोरोना से तीन की मौत, 125 पाजिटिव

जागरण संवाददाता, नवांशहर

जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है ब्लाक बलाचौर की 63 वर्षीय महिला, ब्लाक मुज्जफरपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति व ब्लाक सुज्जों के 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत शहर के निजी अस्पताल में हुई है। यह जानकारी सिविल सर्जन डा.जीके कपूर ने दी है।

उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 9507 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 8465 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त जिले में अभी तक 254 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सेहत विभाग की ओर से जिले में अभी तक 1,98,126 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। अभी जिले में 818 सक्रिय केस हैं।

शनिवार को ब्लाक बलाचौर से 49, मुज्जफरपुर से 22, सुज्जों से 17, सड़ोया से 16, राहों से 8, मुकंदपुर से 6, नवांशहर से 4 व बंगा से 3 केस पाजिटिव आए हैं।

-----------

शनिवार को 2324 लोगों ने लगवाई वैक्सीन : सिविल सर्जन

जागरण संवाददाता, नवांशहर

सेहत विभाग ने कोरोना वायरस को हराने के लिए मिशन फतेह की प्राप्ति के लिए कोविड रोकू तीव्र टीकाकरण मुहिम छेड़ी हुई है। इसके तहत सेहत विभाग की विभिन्न टीकाकरण टीमों ने शनिवार को जिले में 2324 योग्य लाभार्थियों को कोविड रोकू टीके लगाए हैं। अभी तक कोविड-19 की कुल 1,14,914 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें पहली व दूसरी खुराक शामिल है। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. जीके कपूर ने दी है।

उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार हर योग्य व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इस वैक्सीन का लाभ बड़ी संख्या में नागरिक ले चुके हैं और किसी में भी कोई गंभीर बुरा प्रभाव सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना महामारी के खात्मे के लिए सावधानियों के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।

जिले में कुल 53 टीकाकरण केंद्र कार्यशील हैं। उन्होंने बताया कि 45 साल से अधिक उम्र का हर व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य है। कीमती मानवीय जानों को महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए जिले में सप्ताह के सभी दिनों में टीका मुहिम चलाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी