कोरोना से छह की मौत, 110 नए केस

जिले में शुक्रवार को कोरोना के जहां 10 नए केस आए वहीं छह लोगों की मौत भी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:51 PM (IST)
कोरोना से छह की मौत, 110 नए केस
कोरोना से छह की मौत, 110 नए केस

जागरण संवाददाता,नवांशहर: जिले में शुक्रवार को कोरोना के जहां 10 नए केस आए, वहीं छह लोगों की मौत भी हो गई। ब्लाक मुज्जफरपुर के रहने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत पीजीआइ चंडीगढ़ व ब्लाक मुकंदपुर के 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी पीजीआइ चंडीगढ़ में हुई। इसके अलावा ब्लाक सड़ोया की 67 वर्षीय महिला की मौत शहर के एक निजी अस्पताल व नवांशहर के 82 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी शहर के एक निजी अस्पताल में हुई। वहीं बंगा की 52 वर्षीय महिला की मौत पीजीआइ चंडीगढ़ व ब्लाक बलाचौर के 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत लुधियाना के एक अस्पताल में हुई है। सिविल सर्जन डा. जेके कपूर ने बताया 110 नए केस आने से कुल केस का आंकड़ा 10039 पर पहुंच गया है। अब तक जहां 8869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं।276 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा 204279 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले में इस समय जहां 921 एक्टिव केस हैं, वहीं 23885 लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है। शुक्रवार को नवांशहर में 21, राहों में छह बंगा में नौ, सुज्जों में 11, मुज्जफरपुर में18, मुकंदपुर से नौ, बलाचौर में 24 व सड़ोया में 12 केस मिले हैं। कोरोना से मुक्ति के लिए डालीं आहुतियां संवाद सूत्र,नवांशहर: अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष नवांशहर की शिव कालोनी गली नंबर तीन के परिवारों ने मिलकर हवन करवाया। हवन गोपाल मोहन शारदा के घर में किया गया। हवन में लवली शर्मा ,बिट्टू भुच्चर, राजेंद्र कुमार ,अजय कुमार व पंडित जय नारायण ने भी हिस्सा लिया। गोपाल मोहन शारदा ने बताया की हवन में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए भी आहुतियां डाली गई।

chat bot
आपका साथी