धारना शर्मा, परमवीर कौर, सिमरनजीत कौर व जैसमीन रही स्कूल में अव्वल

ेसी पब्लिक स्कूल का सीबीएसई द्वारा 2019-20 का प्लस टू का रिजल्ट इस बार भी शानदार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:11 AM (IST)
धारना शर्मा, परमवीर कौर, सिमरनजीत कौर व जैसमीन रही स्कूल में अव्वल
धारना शर्मा, परमवीर कौर, सिमरनजीत कौर व जैसमीन रही स्कूल में अव्वल

जेएनएन, नवांशहर : केसी पब्लिक स्कूल का सीबीएसई द्वारा 2019-20 का प्लस टू का रिजल्ट इस बार भी शानदार रहा है। स्कूल के सभी 73 विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल व अभिवावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रिसीपल गुरजीत सिंह ने बताया कि स्कूल में आ‌र्ट्स में धारना शर्मा ने 94.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला, कामर्स विषय में परमवीर कौर ने 90 प्रतिशत अंक लेकर पहला, मेडिकल में सिमरनजीत कौर ने 88.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला तथा नॉन मैडिकल में जैसमीन ने 84.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। इन सभी मेधावियों को केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गांधी व वाइस चेयरपर्सन श्वेता गांधी ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों पर हमें गर्व है, जिन्होंने अपनी इतनी सख्त मेहनत से अपना तथा अपने जिले का नाम चमकाया है। स्कूल प्रिसीपल गुरजीत सिंह ने स्कूल के होनहार विद्यार्थियों व स्टाफ को हार्दिक बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी