जिम खुले, व्यायाम करने वालों में खुशी का माहौल

कोरोना वायरस के कारण लगभग साढ़े चार माह से बंद पड़े जिम खुलि गए हैं। इससे लोगों में खुशी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 03:25 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 05:37 PM (IST)
जिम खुले, व्यायाम करने वालों में खुशी का माहौल
जिम खुले, व्यायाम करने वालों में खुशी का माहौल

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

कोरोना वायरस के कारण लगभग साढ़े चार माह से बंद पड़े जिम बुधवार को खुल गए। इससे व्यायाम करने वाले लोगों में खुशी है।

जिम के संचालक तरसेम ने बताया कि साढ़े चार माह से जिम बंद होने के कारण उनकी आर्थिक हालत खराब होने लग गई थी। उन्होंने बताया कि अब सरकार ने जिमों को खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हर व्यायाम करने वाले व्यक्ति को स्वयं का तोलिया, पानी की बोतल आदि लाने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि जिम को थोड़े-थोड़े समय बाद सैनेटाइज किया जा रहा है। जिम में आने वाले हर किसी को उनकी तरफ से मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जो भी हिदायतें देगी वह उनका पूरी तरह से पालन करेंगे। शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक टाइम पर सिर्फ सात से आठ व्यक्तियों को ही अंदर आकर व्यायाम के लिए बुलाया जा रहा है। उन्होंने व्यायाम करने आने वालों को भी अपील की है कि वह समाजिक दूरी तथा हाथों को सैनेटाइजर करने तथा मुंह पर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी