गुरुनानक कॉलेज के विद्यार्थियों ने की आनलाइन पढ़ाई

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से ऑनलाइन सिक्षा पर सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:07 PM (IST)
गुरुनानक कॉलेज के विद्यार्थियों ने की आनलाइन पढ़ाई
गुरुनानक कॉलेज के विद्यार्थियों ने की आनलाइन पढ़ाई

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से कोविड-19 के मद्देनजर सेशन 20-21 के लिए गुरु नानक कॉलेज में एक दिवसीय वर्कशॉप लगाई गई। इसमे कंप्यूटर विभाग के मुखी डॉ. सुनील कुमार, अमनप्रीत कौर, श्वेता डाग्रन की तरफ टीचिग स्टाफ को संस्था की तरफ से निर्धारित दो प्लेटफार्म गुगल क्लास रूम तथा वीडियो कांफेंसिग एप की तकनीकी विधियों के बारे में विस्तार से समझाया गया।

कॉलेज के प्रिसिपल डॉ. तेजिदर कौर धालीवाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण विद्यार्थियों को समस्याओं को देखते हुए उन्हें हल करवाने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की जरूरत है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं द्वारा विद्यार्थियों की पढ़ाई से संबंधित समस्याओं का पूरी तरह से निपटारा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी