कर्ज माफी की मांग को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन

खेत मजदूरों के समूचे कर्ज माफ करने बिजली बिलों का बकाया खत्म करने की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 06:15 PM (IST)
कर्ज माफी की मांग को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन
कर्ज माफी की मांग को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : खेत मजदूरों के समूचे कर्ज माफ करने, बिजली बिलों का बकाया खत्म करने, राशन डिपो पर सभी आवश्यक वस्तुओं देने, रोजगार की गारंटी देने आदि मांगों को लेकर पंजाब खेत मजदूर यूनियन की ओर से विभिन्न गांवों में रोष प्रदर्शन किए गए। काला सिंह एवं रामपाल गग्गड़ ने बताया उक्त मांगों को लेकर वीरवार को गांव ख्योवाली, भागू, किल्लियांवाली, मैहणा, सिघेवाला तथा फतूहीवाला में बैठकें करने के उपरांत राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए गए। इस दौरान काला सिंह , जगसीर सिह, गुरमेल कौर आदि ने भी अपने विचार रखे।

उन्होंने आरोप लगाया कि कैप्टन सरकार ने साढ़े चार के कार्यकाल में चुनाव के समय किए गए वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया है। मजदूरों के सहकारी सभाओं के नाममात्र कर्ज माफ किए गए हैं, जबकि समूचे कर्ज माफ करने का वादा किया गया था। आटा-दाल के साथ घी, चाय-पत्ती देना तो दूर की बात रही, बहुत सारे जरूरतमंद परिवारों के कार्ड ही काट दिए गए हैं। घर-घर नौकरी देने का वादा भी पूरा क्या करना था, मनरेगा के तहत मिल रहा काम भी बंद होकर रह गया है। इसके अलावा एक अलग बयान में यूनियन के प्रांतीय महासचिव लछमन सिंह सेवेवाला ने बताया कि मजदूरों के समूचे कर्ज माफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर 13 सितंबर को पटियाला में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के मोती महल का घेराव किया जाएगा। जिसमें राज्य भर से बड़ी गिनती में मजदूर शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी