कमेटियां बनाकर किया जा रहा गांवों को सील : एसएसपी

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला मुक्तसर की तरफ से गांवों में कोविड कमेटियां बनाकर गांवों को सील किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:31 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 05:29 PM (IST)
कमेटियां बनाकर किया जा रहा गांवों को सील : एसएसपी
कमेटियां बनाकर किया जा रहा गांवों को सील : एसएसपी

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

कोरोना से बचाव के लिए जिला मुक्तसर की तरफ से गांवों में कोविड कमेटियां बनाकर गांवों को सील किया गया। राजबचन सिंह संधू एसएसपी मुक्तसर ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह तथा डीजीपी दिनकर गुप्ता की हिदायतों के तहत मुक्तसर के 235 गांवों तथा 77 वार्डों के अंदर पुलिस के साथ मिलकर कोविड कमेटियां बनाई गई है। इन कमेटियों की तरफ से अपने-अपने गांवों तथा वार्डों में आने जाने वाली बड़ी सड़कों तथा लिक सड़कों पर नाके लगाए गए है। उन्होंने बताया कि इन नाकों पर आने जाने वालों पर नजर रखी जाएगी। जिले का कोई भी व्यक्ति इन गांवों के अंदर ना आ सके तथा वायरस से बचाव हो सके। एसएसपी ने इन नाकों की चेकिग की तथा इन गांवों तथा वार्डों पर सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने आदि बांटे गए। इन नाकों पर तैनात पुलिस मुलाजमों तथा कमेटी मेंबरों की मेडिकल टीम के साथ जाकर चेकअप किया जा रहा है। पुलिस विभाग की तरफ से अलग-अलग संस्थाओं के साथ मिलकर इन नाकों पर तीन टाइम लंगर भेजा जा रहा है। एसएसपी राजबचन संधू ने लोगों को कमेटियां में बढ़चढ़कर शामिल होकर कोरोना वायरस से अपनी स्वयं की सुरक्षा तथा पुलिस का साथ देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मानसिंह वाला, गांव सीरवाला, गांव डोहक, गांव तख्त मलाना, गांव वट्टू, मराड़ कलां, बुड्ढी मल, सराएनागा, हरिके कलां, सूरेवाला, वाड़ा कृष्णपुरा, गुडी संगर, मल्लन, कोटली, भलाईआना, लुहारा, दोदा आदि गांवों में नाकों पर चैकिग की गई। चेकिग नाकों पर सरपंच गुरप्रीत सिंह, धारा सिंह, सिकंदर सिंह, विक्की, बिदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, डीएसपी जसमीत सिंह, डीएसपी गुरतेज सिंह, इंस्पेक्टर प्रेम नाथ, इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी