आर्गेनिक ढंग से घर में उगा सकते हैं सब्जियां

गांव दोदा में रोज काम में आने वाली वस्तुओं से जैविक किचन बनाने लिए चार दिवसीय ट्रेनिग शुरू की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:39 PM (IST)
आर्गेनिक ढंग से घर में उगा सकते हैं  सब्जियां
आर्गेनिक ढंग से घर में उगा सकते हैं सब्जियां

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब ) : गांव दोदा में रोज काम में आने वाली वस्तुओं से जैविक किचन बनाने लिए चार दिवसीय ट्रेनिग शुरू की गई। ब्लाक कार्यक्रम मैनेजर दलजीत कौर बराड़ ने महिलाओं को घरेलू वस्तुओं का प्रयोग करके जैविक खाद तैयार करने व कम जगह में ज्यादा से ज्यादा फलों व सब्जियों की पैदावार करने के लिए प्रेरित किया। महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि हम अपने घर या आसपास कम जगह पर सब्जी व मौसम अनुसार फल लगाकर अपनी रोजाना की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। आज के जमाने में आर्गेनिक ढंग से हम घर में सब्जी बड़े आराम से पैदा कर सकते है। सोसायटी द्वारा महिलाओं को जैविक ढंग से तैयार सब्जियों फलों की सुविधा गांव स्तर पर ही मुहैया हो रही है। इस मौके पर राजदीप कौर, प्रवीन कुमार व धर्मवीर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी