आवक की कमी से दोगुने हुए सब्जियों के रेट

लॉकडाऊन के बाद सब्जियों के रेटों में भारी उछाल आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:49 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:53 PM (IST)
आवक की कमी से दोगुने हुए सब्जियों के रेट
आवक की कमी से दोगुने हुए सब्जियों के रेट

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

लॉकडाऊन के बाद सब्जियों के रेटों में भारी उछाल आया है। लोगों के घरों में बजट बिगड़ गए है। सब्जियों के रेटों दोगुने से भी ज्यादा की बढ़ोतरी से लोगों की जेबों अधिक बोझ बढ़ गया है। जो सब्जी 10 से 20 रुपये किलो के हिसाब से बिक रही थी वही अब 40 से 50 रुपये किलो हो जाने के कारण लोग काफी परेशान हैं।

गर्मी के बढ़ने के साथ सब्जियों के दाम अधिक बढ़ गए है। मंडी में सब्जी की आवक घटने से टमाटर, प्याज, आलू सहित अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई। जिसका कारण मंडी में सब्जी की आवक का घटना तथा डीजल के दाम बढ़ने से किराया बढ़ना बताया जा रहा है।

एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि जो सब्जियां एक-डेढ़ माह पहले सस्ती बिक रही है। उन सबका रेट अब दोगुने से भी ज्यादा हो गया है। सबसे ज्यादा असर टमाटर पर देखा जा रहा है जो कि पहले 60 रुपए में क्रेट आ जाता था अब वह टमाटर 60 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं अन्य सब्जियां भी बहुत महंगी हो गई है। सब्जियों के रेट बढ़ने के कारण महिलाओं की रसोई के बजट में काफी इजाफा हो गया है। इनसेट

सब्जियों के रेट (प्रति किलो)

सब्जी पहले अब भिडी 20 40

टमाटर 10 60

आलू 25 30

कद्दू 10 50

अरबी 30 40

शिमला मिर्च 10 60

गोभी 10 50

पत्ता गोभी 10 40

करेला 20 40

टिडा 20 50

खीरा 5 20

चाइना खीरा 20 50

chat bot
आपका साथी