कोरोना का खात्मा करने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी : डा. जतिदर

सीएचसी चक्क शेरेवाला के मेडिकल अधिकारी डा. वरुण वर्मा व डा. जतिदर पाल सिंह की अगुआई में ब्लाक अधीन आते सभी गांवों में सैंपलिग और वैक्सीनेशन का काम बाखूबी करवाया जा रहा है। समूह डाक्टर पैरा-मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारी इस काम में पूरा सहयोग कर रहे हैं। डा. जतिदर पाल सिंह व बीईई मनबीर सिंह ने बताया कि ब्लाक अधीन आते सभी गांव में सैंपलिग और वैक्सीनेशन मुहिम चलाई जा रही है। इसमें 18 से 44 वर्ष और 45 व इससे ऊपर वाले व्यक्तियों की वैक्सीनेशन की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 03:53 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:52 PM (IST)
कोरोना का खात्मा करने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी : डा. जतिदर
कोरोना का खात्मा करने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी : डा. जतिदर

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : सीएचसी चक्क शेरेवाला के मेडिकल अधिकारी डा. वरुण वर्मा व डा. जतिदर पाल सिंह की अगुआई में ब्लाक अधीन आते सभी गांवों में सैंपलिग और वैक्सीनेशन का काम बाखूबी करवाया जा रहा है। समूह डाक्टर, पैरा-मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारी इस काम में पूरा सहयोग कर रहे हैं। डा. जतिदर पाल सिंह व बीईई मनबीर सिंह ने बताया कि ब्लाक अधीन आते सभी गांव में सैंपलिग और वैक्सीनेशन मुहिम चलाई जा रही है। इसमें 18 से 44 वर्ष और 45 व इससे ऊपर वाले व्यक्तियों की वैक्सीनेशन की जा रही है। ब्लाक अधीन आते सब सेंटर खपियांवाली के गांव मांगट केर में लगाए गए कैंप में 18 से 44 साल के बीच के लोगों को 20 डोज और 45 प्लस से अधिक उम्र के 20 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान सरकार और स्वास्थ्य विभाग हरसंभव कोशिश कर रहा है कि इस बीमारी का खात्मा किया जा सके। इसके लिए सैंपलिग और वैक्सीनेशन मुहिम जोर-शोर से चलाई जा रही है। साथ ही प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। परंतु फिर भी कई गांव में लोगों में जागरूकता की कमी होने के कारण लोग वैक्सीनेशन करवाने से कतरा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोविड-19 का खात्मा करने के लिए वैक्सीनेशन करवाएं ताकि स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सके। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही रक्तदान जागरूकता मुहिम के बारे में बताया गया। एएनएम बलविदर कौर ने बताया कि कोविड वैक्सीन लगवाने वाला कोई भी व्यक्ति या कोविड-19 मरीज ठीक होने के 14 दिन के बाद रक्तदान कर सकता है। इस मौके पर सरपंच गुरलाल सिंह, समूह पंचायत, गांव की आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर गगनदीप कौर ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी