रोजगार मेले में टेट पास बेरोजगार अध्यापकों ने की नारेबाजी

जिले में लगाए गए रोजगार मेले के विरोध में बेरोजगार अध्यापकों ने किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:48 PM (IST)
रोजगार मेले में टेट पास बेरोजगार अध्यापकों ने की नारेबाजी
रोजगार मेले में टेट पास बेरोजगार अध्यापकों ने की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : सरकारी कालेज में आयोजित रोजगार मेले में उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब टेट पास बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने मेले में पहुंचकर राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उन्होंने रोजगार मेलों को ड्रामे करार देते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। प्रदर्शनकारियों ने करीब आधा घंटा सरकार खिलाफ नारेबाजी की। तहसीलदार रमेश कुमार प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचकर उन्हें शांत किया। उनसे कहा कि उनकी मांग को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा। इसके उपरांत ही प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी बंद की और रोजगार मेले से बाहर निकले।

टेट पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन के नेताओं बलजिदर सिंह और बसंत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार रोजगार मेलों के नाम पर ड्रामेबाजी कर रही है। एक तरफ सरकार रोजगार मेले आयोजित करके बेरोजगारों को नौकरियां देने के दावे कर रही है तो वहीं दूसरी ओर पूरी योग्यता प्राप्त बेरोजगार अध्यापक पिछले लंबे समय से नौकरी की मांग को लेकर सड़कों पर हैं। रोजगार मांगने पर उन्हें लाठियों से पीटा जा रहा है। उच्च शिक्षा हासिल होने के बाद भी उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं नौकरी के लिए बेरोजगार अध्यापकों की ओर से पिछले लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। यूनियन की ओर से पिछले 300 दिनों से शिक्षा मंत्री के घर के आगे धरना लगाया हुआ है। लेकिन फिर भी सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है। सरकार ने पिछले पांच सालों से सामाजिक शिक्षा, पंजाबी और हिदी की पोस्टें नहीं निकाली हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे रोजगार मिलने तक अपना संघर्ष इसी तरह से जारी रखेंगे।

chat bot
आपका साथी