कृषि ऑर्डिनेंस निजीकरण नीति का हिस्सा

टेक्निकल सर्विस यूनियन सब डिवीजन बरीवाला की जरनल बॉडी की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:31 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 04:31 PM (IST)
कृषि ऑर्डिनेंस निजीकरण नीति का हिस्सा
कृषि ऑर्डिनेंस निजीकरण नीति का हिस्सा

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

टेक्निकल सर्विस यूनियन सब डिवीजन बरीवाला की जरनल बॉडी की बैठक प्रधान बला सिंह तथा अमरजीत पाल शर्मा की अगुआई में हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि ऑर्डिनेंस तथा बिजली एक्ट 2020 के खिलाफ जगह-जगह किसानों की तरफ से प्रदर्शन हो रहे है। मजदूर किसानों की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शनों की टेक्निकल सर्विस यूनियन बरीवाला की तरफ से हिमायती की। केंद्र सरकार यह ऑर्डिनेंस पास करके पहले ही कर्जे की मार झेल रहे किसानों, मजदूरों की खेती से बाहर करके उनकी जमीनों को कारपोरेट घरानों को बेचने की तैयारी की जा रही है।

बिजली संशोधन बिल 2020 पास करके बिजली के क्षेत्र का निजीकरण करना चाहती है। इस बिल से किसानों, मजदूरों को मिलती सब्सिडी बंद हो जाएगी तथा मुलाजमों की छंटनी का रास्ता साफ हो जाएगा। इससे पीएसपीसीएल की 40 हजार असामियां समाप्त हो जाएंगी।

इस मौके गुरदित्त सिंह, फकीर सिंह, सुखमिदर सिंह, अमरजीत पाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी