अमन शांति के लिए जान गवाने वाले पुलिस मुलाजिमों को दी श्रद्धांजलि

एसएसपी सरबजीत सिंह के नेतृत्व में शहीद पुलिस मुलाजिमों की याद में करवाया कार्यक्रम।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 03:33 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 03:33 PM (IST)
अमन शांति के लिए जान गवाने वाले पुलिस मुलाजिमों को दी श्रद्धांजलि
अमन शांति के लिए जान गवाने वाले पुलिस मुलाजिमों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : एसएसपी सरबजीत सिंह के नेतृत्व में शहीद पुलिस मुलाजिमों की याद में प्रोग्राम आयोजित किता गया। जिसमें मुख्य मेहमान के तौर सेशन जज अरुणवीर विशिष्ट तथा डीसी हरप्रीत सिंह सूदन ने शिरकत की और इस समागम में परेड की तरफ से बैंड की धुनों पर शोक सलामी देकर शहीद पुलिस मुलाजिमों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एसएसपी ने शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट करते कहा कि पंजाब पुसिल के गौरवशाली इतिहास रहा है पिछले समय से देश की सुरक्षा के लिए क्रिमनल व्यक्तियों के साथ लड़ते हुए जो पुलिस मुलाजिम शहीद हुए हैं उनको हमारी तरफ से दिल से सलाम है और उनके परिवार के साथ हमेशा हम उनके दुख सुख में साथ खड़े हैं। जो जवान अपने देश के लिए जान देते हैं वह चाहे किसी फोर्स में तैनात हो उन मकसद एक है सिर्फ देश की सुरक्षा करना। चाहे कोई त्योहार या घर में कोई प्रोग्राम हो परंतु जवान अपनी ड्यूटी के लिए हमेशा तैनात रहते है तथा देश की सुरक्षा को पहल देता है। इस फोर्स ने देश की एकता और अखंडता भईचारक सांझ बरकरार रखने के लिए कुर्बानियां दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी इसी विरासत पर मान करते हुई अपनी रिवायत अनुसार अंदरूनी सुरक्षा प्रति अपने फर्ज को तनदेही के साथ निभाते रहें। डीसी हरप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि शहीद मुलाजिमों ने हमारा ही नहीं हमारे देश का नाम भी ऊंचा किया है और हम हमेशा शहीद पुलिस मुलाजिमों के परिवारा के साथ खड़े हैं। मुख्य मेहमान सैशन जज अरुणवीर वशिस्ट ने कहा कि दूसरों को बचाने के लिए अपनी, जिदगियों को कुर्बान कर गए इन शहीदों को हम सलाम करते हैं। इस प्रोग्राम के स्टेज सेक्रेटरी एसआइ जगसीर सिंह ने अपनी ड्यूटी निभाई और रछपाल सिंह डीएसपी (पीबीआइ) की तरफ से देश की अलग अलग सुरक्षा फोर्स के शहीद हुए अफसरों और जवानों के नाम की सूची पढ़ कर उनको याद किया गया। इस मौके पर अपना फर्ज निभाते शहीद हुए पुलिस और अर्ध फौजी बलों के अफसरों और जवानों को सिवल और पुलिस प्रशासन के अधिकारी की तरफ से दो मिनट का मौन धारण करके इन शूरवीर बहादरों को श्रद्धांजलि भेंट की। सुखविदर सिंह पीपीएस के नेतृत्व में पुलिस की टुकड़ी की तरफ से शहीदों के सम्मान में हथियार नीचे करके शौक सलामी दी गई और बिगलर की तरफ से मातवीं धुन बजाई गई। शहीद पुलिस परिवारा को सम्मानित चिह्न देकर उनके परिवारा को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एसपी कुलवंत राय, एसपीडी राज्यपाल हुंदल, नरिदर सिंह डीएसपी गिद्दड़बाहा, हरविदर सिंह चीमा डीएसपी मुक्तसर, जसपाल सिंह डीएसपी मलोट व समूह थाना अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी