जनवरी से जून तक ट्रैफिक पुलिस ने किए 6194 चालान

एसएस डी सुडरविली की तरफ से अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर रात तथा दिन के समय गश्त बढ़ाई गई है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:56 PM (IST)
जनवरी से जून तक ट्रैफिक पुलिस ने किए 6194 चालान
जनवरी से जून तक ट्रैफिक पुलिस ने किए 6194 चालान

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

एसएस डी सुडरविली की तरफ से अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर रात तथा दिन के समय गश्त बढ़ाई गई है साथ ही शरारती तत्वों पर नकेल डालने की कोशिश की जा रही है। वहीं लोगों को सड़की हादसों से बचाने के लिए ट्रैफिक नियमों के बारे जागरुकता मुहिम चलाई गई है। इस के तहत पुलिस टीमों द्वारा लोगों को गांवों शहरों में जाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी से 23 जुलाई तक पुलिस अवेयरनेस टीम की तरफ से 357 सेमिनार लगाए जा चुके है। यह सेमिनार गांवों, शहरों, कस्बों, आइलेट्स सेंटरों, ट्रक यूनियनों आदि में लगाए जाते है तथा रात के समय सेमिनार के दौरान प्रोजेक्ट द्वारा ट्रैफिक के नियमों की पालना करने संबंधी फिल्में भी दिखाई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि इन व्यक्तियों की तरफ से ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं की गई उन व्यक्तियों के एक जनवरी से 30 जून तक अदालत के 5380 चालान तथा नकद 814 चालान करके इनके पास से कुल 57,05700 रुपए जुर्माना किया गया। एसएसपी ने बताया कि दुकान आगे बर्तन रखकर नाजायज कब्जा करके ट्रैफिक व्यवस्था में विघन डालने पर थाना सिटी मुक्तसर में मामला दर्ज किया गया। एसएसपी ने लोगों को अपील की है कि वह अपने वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें तथा कागजात पूरे रखें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि नशा करके व्हीकल न चलाएं तथा नाबालिक बच्चों को व्हीकल न चलाने दें ताकि होने वाले हादसों से बचा जा सके तथा अपने व्हीकलों के आगे पीछे रिफलेक्टर जरुरी लगाएं।

chat bot
आपका साथी