धमकियां देकर एक लाख मांगने वालों पर केस दर्ज

फोन पर धमकियां देने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:13 PM (IST)
धमकियां देकर एक लाख मांगने वालों पर केस दर्ज
धमकियां देकर एक लाख मांगने वालों पर केस दर्ज

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

फोन पर धमकियां देने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

राजेंद्र कुमार वासी गुरु नानक कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उसने बताया कि उसके पुत्र अंकुश कुमार को बीते दो-तीन दिन से धमकी देकर एक लाख रुपये देने के लिए कहा जा रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर उन्हें पैसे न दिए तो वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

राजिदर कुमार ने बताया कि उसके पुत्र ने बार-बार कॉल आने के बाद आरोपितों के नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। उन्होंने पहले तो इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बाद में फिर से उन्हें पैसे देने की धमकी दी। उन्होंने इसकी शिकायत उन्होंने तुरंत ही थाना सिटी में दर्ज करवाई है। थाना सिटी इंचार्ज एसएचओ मोहन लाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा नंबर के बारे में पता लगाया जा रहा है कि यह नंबर कहा का है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी