छूट मिलते ही लापरवाह दिखे लोग, बाजार में लगा जाम

जिले में सोमवार को बाजार खुलते ही एक बार फिर से लोग बेपरवाह नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:24 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:24 PM (IST)
छूट मिलते ही लापरवाह दिखे लोग, बाजार में लगा जाम
छूट मिलते ही लापरवाह दिखे लोग, बाजार में लगा जाम

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : जिले में सोमवार को बाजार खुलते ही एक बार फिर से लोग बेपरवाह दिखे और सड़कों पर बेखौफ घूमते पाए गए। इससे पहले मिनी लाकडाउन के चलते सिर्फ जरूरी दुकानें खोलने की ही इजाजत दी गई थी, मगर दुकानदारों द्वारा लगातार प्रशासन से दुकानें खोलने की परमिशन की मांग की गई थी। जिस पर शुक्रवार को डीसी तथा दुकानदारों के बीच में बैठक हुई थी। जिसमें दुकानदारों को कोरोना की हिदायतों की पालना करने तथा तीन बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी। सोमवार को सुबह नौ बजे जैसे ही बाजार खुले तो काफी भीड़ नजर आई। लोग बेखौफ होकर बाजारों में पहुंच गए। इस दौरान सड़कों पर ट्रैफिक भी फंसा नजर आया।

लापरवाही न पड़ जाए भारी

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को लेकर पंजाब सरकार ने मिनी लाकडाउन लगाया था। मगर लोगों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है, जिसके चलते कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना से मृतकों का आंकड़ा भी काफी बढ़ चुका है। लोगों की यह लापरवाही कई लोगों पर भारी पड़ जाएगी। वहीं मंडी में भी लोग अब बेपरवाह होकर बिना मास्क पहने इकट्ठे हो रहे हैं। जिससे कोरोना की चैन लगातार जुड़ती जा रही है। इस चैन को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, मगर लोगों की लापरवाही के कारण यह चैन लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब लोगों को भी इस बीमारी के बारे में सोचने की जरूरत है। क्योंकि बिना जन सहयोग के इसे रोक पाना संभव नहीं है।

chat bot
आपका साथी